दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने के पीछे बड़ा चेहरा बनकर सामने आए गोपाल राय को पार्टी ने हरियाणा प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. गोपाल राय दिल्ली सरकार में श्रम विभाग के मंत्री हैं और प्रथम चरण के ऑड इवेन योजना लागू करने के दौरान वह केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.
गोपाल राय फिलहाल दिल्ली में प्रदेश संयोजक के साथ-साथ गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं. बवाना विधानसभा उपचुनाव में संगठन की क्षमता का परिचय देते हुए उन्होंने पार्टी को भारी वोट से जीत दिलाई. आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता भी गोपाल राय की संगठन संचालन की क्षमता की अब तारीफ करने लगे हैं.
दिल्ली के नगर निगम चुनाव हारने के बाद गोपाल राय को दिल्ली का प्रदेश संयोजक बनाया गया था, जिसके बाद गोपाल राय ने दिल्ली में पार्टी को खोती हुई जमीन दोबारा हासिल करने में मदद की. वहीं गुजरात में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने गोपाल राय को प्रदेश का प्रभारी बनाकर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी दी. शनिवार को गोपाल राय ने अहमदाबाद में इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की.
आम आदमी पार्टी में अचानक से संगठन नेतृत्व की क्षमता लेकर सामने आए गोपाल राय को पार्टी ने रविवार को हरियाणा प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. फिलहाल नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी में हरियाणा के प्रदेश संयोजक हैं. आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे उन तमाम राज्यों में अपना संगठन विस्तार करने की तैयारी कर रही है, जहां पर BJP या कांग्रेस ही शासन में हैं और तीसरी पार्टी मजबूती से खड़ी नहीं हो पाई.
हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ बन रहे माहौल को बनाने के लिए आम आदमी पार्टी हरियाणा में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर ध्यान देगी, जिसके लिए पार्टी ने एक बार फिर गोपाल राय पर ही भरोसा जताया है. दिल्ली में हरियाणा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में गोपाल राय को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश का प्रभारी नियुक्त कर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है.
आशुतोष मिश्रा