गूगल File Go ऐप लाने की तैयारी में, फाइल ट्रांसफर से लेकर क्लीनअप जैसे फीचर्स

एक स्क्रीनशॉट भी डाला गया है जो देखने में एयरड्रॉप से मिलता जुलता ही है. फाइल ट्रांसफर के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी और यह फास्ट होगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

गूगल कई ऐप्स बनाता है जिसमें से कुछ हिट होते हैं तो कुछ ऐसे फ्लॉप होते हैं कि जिनके बारे में आपको भी नहीं चलता. रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी एक नए ऐप/सर्विस पर काम कर रहा है जो एयरड्रॉप जैसा काम करता है. एयरड्रॉप iOS में दिया गया एक फीचर है जिसके जरिए iOS डिवाइस यानी आईफोन में फाइल ट्रांसफर किए जाते हैं.

Advertisement

फिलहाल एंड्रॉयड में ऐसा कोई डेडिकेटेड फीचर नहीं है जिसके जरिए फाइल ट्रांसफर कर सकें. इसके लिए आपको या तो ब्लूटूथ यूज करना होता है या फिर कोई थर्ड पार्टी ऐप. हालांकि कस्टमर एंड्रॉयड में ऐसे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन स्टॉक एंड्रॉयड में ऐसा नहीं मिलता.

गूगल के नए फाइल ट्रांसफर ऐप का नाम कथित तौर पर File Go रखा गया है . यह सिर्फ फाइल शेयरिंग ऐप नहीं होगा बल्कि यह मेमोरी मैनेजमेंट और क्लीनअप का भी काम करेगा. लेकिन इसका मुख्य फोकस फाइल ट्रांसफर बताया जा रहा है. हालांकि फाइल ट्रांसफर करने के लिए सेंडर और रिसीवर के स्मार्टफोन में ये ऐप होना जरूरी है. लेकिन एयरड्रॉप के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि इसके जरिए बिना किसी ऐप के आप आईफोन से आईफोन में फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं.

Advertisement

9to5google की एक रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी डाला गया है जो देखने में एयरड्रॉप से मिलता जुलता ही है. फाइल ट्रांसफर के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी और यह फास्ट होगा. इस स्क्रीनशॉट में कुछ टैब्स देखे जा सकते हैं जिसमें फाइल, स्टोरेज, इमेज, वीडियो, सेंड/रिसीव और क्लियर कैशे जैसे फीचर्स शामिल हैं.

फिलहाल File Go ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे बीटा प्रोग्रम में  देखा गया है. इसलिए अभी ये नहीं कहा जा सकता कि इसे लॉन्च कब किया जाएगा.

गौरतलब है कि गूगल ने हाल ही में Android Go का ऐलान किया था जिसे एंट्री लेवल के डिवाइस के लिए तैयार किए गया है. 1GB रैम से कम वाले स्मार्टफोन में Android Go दिया जा सकता है. इस खास ओएस के लिए कंपनी कुछ खास ऐप भी बना रही है जो इस ओएस पर चलेंगे. File Go ऐप भी शायद कंपनी इसी प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement