चार साल पहले लॉन्च हुआ गूगल का यह ऐप अब हो रहा है बंद

गूगल का इन्बॉक्स ऐप यूज किया है? चार साल पहले गूगल ने इसे लॉन्च किया था जिसका मकसद ईमेल सर्विस को बेहतर बनाना और नए स्मार्ट फीचर्स देना था.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

गूगल का Inbox ऐप अब आधिकारिक तौर पर शटडाउन होने वाला है. कंपनी यूजर्स को मार्च तक का टाइम देगी. इस दौरान यूजर्स इन्बॉक्स से जीमेल पर शिफ्ट कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कंपनी ने लगभग चार साल पहले गूगल इन्बॉक्स लॉन्च किया था. इसमें कई नए और बेहतरीन फीचर्स दिए गए. इसे फास्ट बनाया गया और कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए जो जीमेल वेब या जीमेल ऐप में नहीं दिए गए. इतना ही नहीं क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स भी कंपनी ने पहले इसी ऐप में दिए हैं. इसके बाद इसे जीमेल वेब के लिए लाया गया.

Advertisement

गूगल की तरफ से 22 अक्टूबर 2014 को सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग लिखा था जिसमें इस इन्बॉक्स ऐप के फीचर्स के बारे में बताया गया था. कंपनी के मुताबिक इस ऐप में एंडवास्ड बनाया गया ताकि ईमेल को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज किया जा सके. एक नजर में सभी जानकारियां मिल जाएं और असिस्ट, स्नूज, रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जा सकें जो जीमेल वेब में तब संभव नहीं थे.

शुरुआत में इस ऐप को लिमिटेड रखा गया और जिसे इसमें दिलचस्पी थी वो गूगल को ईमेल करके इन्वाइट रिक्वेस्ट कर सकते थे. हालांकि काफी बाद में इसे पब्लिक किया गया और इसे सभी के लिए पेश किया गया. मार्च 2019 से यह ऐप कंपनी इसे खत्म करने वाली है.

इस ऐप को खत्म करने की वजह साफ है. गूगल ने हाल ही में जीमेल वेब को पूरी तरह से रीडिजाइन किया है. अब जीमेल वेब में वो तमाम फीचर्स मिलते हैं जो कंपनी पहले सिर्फ इन्बॉक्स ऐप में देती थी. इसके अलावा अब जीमेल के ऐप को भी पहले से एडवांस्ड बना दिया गया है, इसलिए गूगल इन्बॉक्स को बंद करने का फैसला लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement