नया एंड्रॉयड वर्जन Android 7 Nougat के बाद क्या Android Oreo आएगा?

एक लीक के मुताबिक गूगल की एक टीम न सिर्फ Android O का डेवलपमेंट कर रही है बल्कि यह एडवांस्ड स्टेज में भी आ चुका है.

Advertisement
Android Nougat Android Nougat

मुन्ज़िर अहमद

  • ,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड का नया वर्जन Nougat 7.0 लॉन्च किया है. फिलहाल इसे गूगल नेक्सस स्मार्टफोन्स में ही दिया जा रहा है. ज्यादातर लोगों ने Android Nougat की पहली झलक भी नहीं देखी है. लेकिन गूगल अब इससे अगले एंड्रॉयड यानी Android O पर काम कर रहा है.

एक लीक के मुताबिक गूगल की एक टीम न सिर्फ Android O का डेवलपमेंट कर रही है बल्कि यह एडवांस्ड स्टेज में भी आ चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे कुछ डिवाइस में टेस्टिंग भी की जा रही है.

Advertisement

रेडिट के एक एप डेवलपर के मुताबिक गूगल के ऑफिस में ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स हैं जिनमें Android O की टेस्टिंग की जा रही है. इसके अलावा कुछ डिवाइस में Android 7 के अगले बिल्ड 7.1 की भी टेस्टिग चल रही है.

उम्मीद की जा रही है कि अगले Android O का नाम Oreo होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले बिल्ड में कई नए फीचर्स मिलेंगे जिसमें नया होम बटन और गूगल ऐसिस्टेंट होने की उम्मीद है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement