iOS में गूगल सर्च रखने के लिए गूगल ने एप्पल को दिए 1 बिलियन डॉलर : रिपोर्ट

गूगल ने iOS डिवाइस में अपना सर्च बार रखने के लिए 1 बिलियन डॉलर का करार किया है. ओरेकल के एटॉर्नी एन्नेट हर्स्ट ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
गूगल ने iOS डिवाइस में अपना सर्च बार देने के लिए एप्पल से किया है करार! गूगल ने iOS डिवाइस में अपना सर्च बार देने के लिए एप्पल से किया है करार!

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

गूगल ने एप्पल को 2014 में iOS डिवाइस में सर्च इंजन के लिए डिफाल्ट गूगल सर्च बार रखने के लिए 1 बिलियन डॉलर दिए हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल और एप्पल के बीच एक करार हुआ था. इसके तहत गूगल iOS डिवाइस आईफोन और आईपैड से जेनरेट किए गए रेवेन्यू का कुछ फीसदी एप्पल को देता है.

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट की एक ट्रांस्क्रिप्ट का हवाला दिया है. यह ट्रांस्क्रिप्ट ओरेकल द्वारा गूगल पर किए गए मुकदमे का है. 14 जनवरी को इस मामले की सुनवाई थी जिस दौरान ओरेकल के अटॉर्नी एन्नेट हर्स्ट ने इस बात का खुलासा किया है.

Advertisement

पहले भी ऐसी कई अफवाह रही हैं जिसमें कहा गया कि आईफोन में अपना सर्च बार रखने के लिए गूगल की ओर से एप्पल को खासी रकम दी जाती है. हालांकि दोनों कंपनियों ने कभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक ओरेकल के अटॉर्नी ने यह भी कहा है कि दोनों कंपनियों के बीच 34 फीसदी रेवेन्यू शेयरिंग के लिए समझौता किया गया है. इन कंपनियों से जब इस बारे में पूछा गया तो दोनों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement