Google Duo पर अब एक साथ 12 लोग कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग

Covid-19 आउटब्रेक के बाद अब लोग घर से काम कर रहे हैं. वीडियो कॉलिंग की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में गूगल ने अपने Duo ऐप में ग्रुप कॉलिंग की लिमिट बढ़ा दी है.

Advertisement
Google Duo Google Duo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

Coronavirus की वजह से दुनिया भर के देशों में लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी जा रही है. पूरे भारत में 21 दिन के लिए लॉक डाउन भी है. ऐसी स्थिति में अपनों से वीडियो कॉल करना लोगों के लिए एक तरह से जरूरी हो गया है.

गूगल ने अपने कॉलिंग ऐप Duo में भी इसे देख कर एक बड़ा बदलाव किया है. अब Duo ऐप से एक साथ 12 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इससे पहले इस ऐप में सिर्फ एक साथ 8 लोगों से ही वीडियो कॉल किए जा सकते थे.

Advertisement

गूगल के प्रोडक्ट एंड डिजाइन के सीनियर डायरेक्ट सनाज अहारी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि इस क्रिटिकल टाइम में Duo पर ग्रुप कॉलिंग में पार्टिसिपेंट्स को 8 से बढ़ा कर 12 किया जा रहा है और ये आज से ही शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें - सरकार का Corona Kavach ऐप, बताएगा कहीं आस पास कोरोना पेशेंट तो नहीं

गौरतलब है कि इसे कंपनी ने डायरेक्ट हर लोगों के लिए जारी किया है इसलिए आपको इस ऐप को मैनुअली अपडेट करने की भी जरूरत नहीं होगी. अब आप डायरेक्ट इस डुओ ऐप से 12 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे.

आपको बता दें कि Google Duo ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही स्मार्टफोन्स में यूज किया जा सकता है. अगर आपके पास ये ऐप नहीं है तो ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से आप इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

Duo ओपन करके आप नया ग्रुप शुरू करके आप 11 लोगों को ऐड कर सकते हैं. आपको लेकर टोटल 12 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग में जुड़ सकते हैं. ये फीचर कंपनी ने दुनिया भर के यूजर्स के लिए एक साथ जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement