वेबसाइट पर खुद से चलने वाले अनचाहे वीडियो से ऐसे पाएं छुटकारा

अगर आप ऑटो प्ले वीडियो को बंद करेंगे तो इस बिहेवियर को देखते हुए गूगल क्रोम में ऑटो प्ले फीचर ब्लॉक कर देगा. इससे आपको कई फायदे होंगे, आप परेशान नहीं होंगे और जरूरी काम में ऑडियो या वीडियो की वजह से कोई दखलअंदाजी भी नहीं होगी.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

गूगल ने क्रोम ब्राउजर के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इसके तहत आपको ऑटो प्ले वीडियो से निजात मिल सकेगी. हालांकि पिछले महीने के अपडेट के साथ ही कंपनी Version 66 का अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में ऑटो प्ले वीडियो को ब्लॉक करने का फीचर है. हालांकि यह अपडेट आम अपडेट से अलग है. इसे कंपनी लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से जारी कर रही है. यानी आपकी प्राथमिकता ऑटो प्ले वीडियो देखना है तो ऐसे में इसे ब्लॉक नहीं किया जाएगा.

Advertisement

अगर आप ऑटो प्ले वीडियो को बंद करेंगे तो इस बिहेवियर को देखते हुए गूगल क्रोम में ऑटो प्ले फीचर ब्लॉक कर देगा. इससे आपको कई फायदे होंगे, आप परेशान नहीं होंगे और जरूरी काम में ऑडियो या वीडियो की वजह से कोई दखलअंदाजी भी नहीं होगी.

उदाहरण के तौर पर अगर आपके गूगल क्रोम में कोई भी ब्राउजिंग हिस्ट्री नहीं है तो यह ब्राउजर 1,000 पॉपुलर वेबसाइट्स से भी ज्यादा पर वीडियो ऑटो प्ले करेगा, क्योंकि यहां विजिटर्स आम तौर पर यहां साउंड और वीडियोज चलाते हैं.

गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है, ‘ आप जैसे ही वेब ब्राउज करते हैं लिस्ट चेंज होती है और वेबसाइट पर ऑटो प्ले एनेबल हो जाते हैं जहां आप वीडियोज देखना चाहते हैं.  जहां आप वीडियोज नहीं दखते हैं वहां से ऑटो प्ले ब्लॉक कर दिया जाता है. लेकिन यह पॉलिसी लगभग आधे अनचाहे ऑटो प्ले को ब्लॉक करते हैं ताकि आपको कम सरप्राइज और नॉइज मिले जब आप पहली बार वेबसाइट पर आएं.

Advertisement

अगर आपने गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट नहीं किया है तो इसे अपडेट कर लें, क्योंकि यह फीचर आ चुका है. गूगल का कहना है कि इससे यूजर्स को फायदा होगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement