सिडनाज फैंस के लिए गुडन्यूज, कपिल शर्मा शो में दिखेंगे सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल!

अगर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आते हैं तो यकीनन ही शो की टीआरपी रेटिंग्स को भी जबरदस्त फायदा मिलेगा. सिडनाज बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी ट्विटर पर ट्रेंड करता है.

Advertisement
शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

बिग बॉस 13 की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. शो खत्म होने के बाद भी सिडनाज को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. लोग सिडनाज को साथ में देखना चाहते हैं. ऐसे में लगता है फैंस की ये ख्वाहिश जल्द पूरी होने वाली है.

कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनेंगे सिडनाज?

बिग बॉस फैनक्लब का दावा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बन सकते हैं. कपिल शर्मा के शो में सिडनाज का ग्रैंड एंट्री होगी. हालांकि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. क्योंकि चैनल, कपिल शर्मा और सिडनाज की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

कम TRP, ट्रोलिंग की वजह से बंद होगा मुझसे शादी करोगे? पारस छाबड़ा ने बताया सच

लेकिन फैंस को उम्मीद है कि सिडनाज जल्द ही कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कपिल शर्मा शो में अक्सर एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट गेस्ट बनकर आते हैं. सीजन 12 में भी दर्शकों को ऐसा देखने को मिला था. अभी तक सीजन 13 का कोई भी कंटेस्टेंट कपिल के शो में नजर नहीं आया है. ऐसे में संभव है कि शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अपनी खास दोस्त शहनाज संग कॉमेडी शो में दिखे.

रिलेशनशिप के अफवाहों के बीच माहिरा ने पारस को बोला- तू ही मेरा दोस्त है

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है. सिडनाज बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी ट्विटर पर ट्रेंड करता है. ऐसे में अगर सिडनाज कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आते हैं तो यकीनन ही शो की टीआरपी रेटिंग्स को भी जबरदस्त फायदा मिलेगा. सिडनाज के बाद संभव है कि फैंस आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को भी कपिल शर्मा शो में देखें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement