ग्रीस और चीन संकट से लुढ़का सोना

ग्रीस संकट के बीच मजबूत होते डॉलर से ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतें अपने 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपए की गिरावट के साथ लगभग तीन महीने के न्यूनतम स्तर 26170 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

ग्रीस संकट के बीच मजबूत होते डॉलर से ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतें अपने 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपए की गिरावट के साथ लगभग तीन महीने के न्यूनतम स्तर 26170 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चांदी भी 1550 रुपए टूटकर सात महीने से अधिक के निचले स्तर 34450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है.

Advertisement

सिंगापुर और अमेरिका में लुढ़का सोना
सिंगापुर के बाजार में सोना हाजिर कारोबारी सत्र में एक फीसदी की गिरावट के बाद बुधवार को 0.6 फीसदी गिरकर 18 मार्च के निचले स्तर 1147.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं अमेरिकी में भी सोना वायदा 0.49 फीसदी गिरकर 1147 डॉलर प्रति औंस पर है.

ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में गिरावट
कमोडिटी मार्केट के जानकारों का मानना है कि ब्रसेल्स में मंगलवार को ग्रीस मुद्दे पर हुई आपातकालीन बैठक बेनतीजा रहने और बुधवार को चीन के शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते प्रमुख ग्लोबल कमोडिटीज में भारी गिरावट दर्ज हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement