सोना बेचने का ये है 'मौका मौका'

अगर आप काफी समय से सोना बेचने का मौका तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बुधवार को सोना 315 रुपये महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 27,565 रुपये का हो गया.

Advertisement
gold price gold price

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

अगर आप काफी समय से सोना बेचने का मौका तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बुधवार को सोना 315 रुपये महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 27,565 रुपये का हो गया.

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बछराज बमलवा ने कहा, 'डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत घटने से सोने की कीमत बढ़ी है. वरना वैश्विक बाजार में सोना अब भी 1,200 डॉलर प्रति औंस से नीचे है. '

Advertisement

बमलवा को उम्मीद है कि रुपये में मजबूती आने पर सोने की कीमत फिर से स्थिर हो जाएगी. साथ ही लग्न की वजह से मांग बढ़ने से भी सोने की कीमत बढ़ी है.

चांदी की कीमत भी बुधवार को 700 रुपये बढ़कर प्रति किलोग्राम 38,500 रुपये हो गई.

(इनपुट: IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement