डॉलर की मजबूती से सोने की कीमत गिरी

डॉलर की मजबूती के बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने के वायदा भाव में गिरावट दर्ज की गई. एजेंसी न्यूज के मुताबिक, दिसंबर की डेलीवरी वाले सोने का भाव 4.6 डॉलर या 0.42 फीसदी घटकर प्रति औंस 1,088.70 डॉलर रह गया.

Advertisement
File Image File Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

डॉलर की मजबूती के बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने के वायदा भाव में गिरावट दर्ज की गई. एजेंसी न्यूज के मुताबिक, दिसंबर की डेलीवरी वाले सोने का भाव 4.6 डॉलर या 0.42 फीसदी घटकर प्रति औंस 1,088.70 डॉलर रह गया.

डॉलर सूचकांक शुक्रवार को 0.45 फीसदी वृद्धि के साथ 97.60 पर देखा गया. उल्लेखनीय है कि सोने और डॉलर परस्पर विपरीत दिशा में चलते हैं. यदि डॉलर में तेजी रहेगी, तो सोने का वायदा भाव कम होगा.

Advertisement

बुधवार को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की घोषणा के बाद डॉलर में तेजी आई है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका में बेरोजगारी दर घट रही है.

विश्लेषकों के मुताबिक, फेड को श्रम बाजार की स्थिति और बेहतर होने तथा महंगाई दर उसके दो फीसदी के लक्ष्य तक पहुंचने का इंतजार है. उसके बाद वह दर में वृद्धि करेगा.

इस बीच गुरुवार को अमेरिकी सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका की विकास दर 2.3 फीसदी चल रही है, जो उम्मीद से कम है.

चांदी की सितंबर डिलीवरी का भाव भी 4.7 सेंट या 0.32 फीसदी घटकर प्रति औंस 14.696 डॉलर पर बंद हुआ. प्लैटिनम की अक्टूबर डिलीवरी का भाव हालांकि 5 डॉलर या 0.51 फीसदी बढ़कर 989.90 डॉलर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement