गोवा के मंत्री बोले- पर्रिकर को है एडवांस स्टेज का कैंसर, फिर भी कर रहे काम

Parrikar suffering from advanced-stage cancer पिछले साल फरवरी में पैंक्रियाटिक कैंसर के बारे में पता चलने के बाद मुख्यमंत्री पर्रिकर का गोवा, मुंबई, दिल्ली के एम्स और अमेरिका तक में इलाज हुआ.

Advertisement
 मनोहर पर्रिकर (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) मनोहर पर्रिकर (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

aajtak.in

  • पणजी,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीमार हैं और इस स्थिति में भी काम कर रहे हैं. उनकी बीमारी को लेकर तमाम तरह की अटकलेबाजियां लगाई जाती रही हैं, लेकिन अभी तक साफ तौर पर कुछ भी सामने नहीं आ पाया. पहली बार गोवा के कैबिनेट मंत्री विजय सरदेसाई ने बताया है कि मुख्यमंत्री पर्रिकर का कैंसर एडवांस स्टेज में है, इसके बावजूद वह राज्य की जनता के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

गोवा के नगर नियोजन मंत्री सरदेसाई ने पत्रकारों से बातचीत में रविवार को कहा कि वह कब्रिस्तान के निर्माण के लिए फंड जारी करने और विकास संबंधी अन्य कार्यों की मंजूरी को लेकर पर्रिकर से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं उनसे (पर्रिकर) मिलने जा रहा हूं और काम के लिए मंजूरी हासिल करनी है. मुख्यमंत्री पर्रिकर एडवांस स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन फिर भी वह जनता के लिए काम कर रहे हैं. हमने राज्य की जनता से जो वादे किए थे उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

कैंसर को लेकर आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम को याद करते हुए जिसमें वह मुख्य अतिथि थे, सरदेसाई ने कहा, 'कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो न केवल एक शख्स और उसके परिवार के सपने को निगल जाती है बल्कि वह राज्य के सपने की भी हत्या कर देती है.'

Advertisement

मंत्री ने कहा, 'कॉन्फ्रेंस में हमने अपने माननीय मुख्यमंत्री का उदाहरण दिया. हम उनसे जुड़े हुए हैं और राजनीति में रहते हुए हमने कभी ये कल्पना नहीं की थी कि उन्हें कैंसर होगा. इसलिए कैंसर ने हमारे सपने की हत्या की है. लेकिन ईश्वर महान होता है और उसने उन्हें इतनी शक्ति दी है कि वह जनता के लिए काम कर रहे हैं.'

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पर्रिकर का मेडिकल चेकअप हुआ और उनकी सेहत स्थिर होने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई.

बता दें कि पिछले साल फरवरी में पैंक्रियाटिक कैंसर के बारे में पता चलने के बाद मुख्यमंत्री पर्रिकर का गोवा, मुंबई, दिल्ली के एम्स और अमेरिका तक में इलाज हुआ. कैंसर के चलते उनकी सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है. लेकिन कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी पर्रिकर एक ऐसे शख्स हैं जो कभी आराम नहीं करना चाहते. पर्रिकर का एडवांस पैन्क्रिएटिक कैंसर का इलाज एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement