GOA Board: इस वजह से जल्दी जारी हुए 12वीं के परिणाम, जानें- वजह

Goa Board Class 12 Results 2019: गोवा बोर्ड ने  कक्षा 12वीं की परिक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जानें- इस साल क्यों जल्दी जारी किए रिजल्ट...

Advertisement
Goa Board 12th Result (प्रतीकात्मक तस्वीर) Goa Board 12th Result (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

Goa Board Class 12 Results 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.  जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.  इस साल 17,829 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 15616 छात्र पास हुए हैं. वहीं 2210 छात्र असफल हो गए हैं. बता दें, इस साल 12वीं गोवा बोर्ड के परिणाम लोकसभा चुनाव की वजह से जल्दी जारी किए गए हैं. पिछले साल यह परिणाम 10 मई को जारी हुए थे.  

Advertisement

इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 17,829 विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं पिछले साल 16,521 विद्यार्थ‍ियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 14,666 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए थे और 2064 विद्यार्थी फेल. ज्ञात हो कि परीक्षा के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण 12वीं की बैंकिंग, लॉजिक, कंप्यूटर साइंस एंड को-ऑपरेशन विषयों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.  विद्यार्थी गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इन वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

छात्र यहां सीधे देखें अपने रिजल्ट

इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट:

गोवा बोर्ड की वेबसाइट्स के अलावा इन जगहों पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

- examresults.net/goa

- indiaresults.com

SMS द्वारा ऐसे चेक करें रिजल्ट:

- GOA12 रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें.

Advertisement

- GOA12 रोल नंबर 58888 पर भेज दें.

- GOA12 रोल नंबर लिखकर 5676750 पर भेज दें.

GB12 रोल नंबर लिखकर पर 54242 भेज दें.

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

स्टेप 1- सबसे पहले गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं

स्टेप 2- यहां 'GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2019' लिंक पर क्ल‍िक करें

स्टेप 3- मांगी गई जानकारियां दर्ज करें

स्टेप 4- अपना रोल नंबर भरें और सब्म‍िट करें

स्टेप 5- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा

स्टेप 6- रिजल्ट डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement