गुमशुदा युवती का शव पेड़ से लटका मिला, रेप की आशंका

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में तीन दिन से गुमशुदा एक युवती का शव 50 किलोमीटर दूर एक पेड़ की डाल से लटकता पाया गया है. बीती रात हुई इस घटना की सूचना सोमवार सुबह लोगों को हुई. पुलिस मामले में हत्या के साथ रेप की आशंका जता रही है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • फैजाबाद,
  • 23 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में तीन दिन से गुमशुदा एक युवती का शव 50 किलोमीटर दूर एक पेड़ की डाल से लटकता पाया गया है. बीती रात हुई इस घटना की सूचना सोमवार सुबह लोगों को हुई. पुलिस मामले में हत्या के साथ रेप की आशंका जता रही है.

युवती के पैर जमीन से लगे हुए थे, इसलिए पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. पेड़ पर युवती का शव लटके होने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय महिला और पुरुष घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन कोई भी युवती की पहचान नहीं कर सका.

Advertisement

ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने कहा, 'जब मैं आया तो शव पेड़ से लटका हुआ था पैर नीचे छू रहा था सब लोग जुटे, लेकिन पहचान नहीं कर सका.' पुलिस क्षेत्राधिकारी ने तहकीकात के बाद इस बात का खुलासा किया कि पेड़ पर लटकी युवती बीते तीन दिनों से गायब थी और घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर तारून थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

हालांकि, पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में दुराचार और हत्या की आशंका जताई, लेकिन 'ऑफ द रिकॉर्ड' उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र का एक लड़का उसे अपने साथ लाया था. आशंका है कि पीछा छुड़ाने के लिए उसी ने अपने साथियों के साथ उससे दुराचार किया और फिर गला घोंटकर शव को पेड़ से लटका दिया.

फिलहाल पुलिस उस युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है, लेकिन वह फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ बता पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement