अस्पताल के बाथरूम में बेहोश मिली लड़की, वार्ड ब्वॉय पर रेप का आरोप

राजस्थान के पाली जिले के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. रविवार देर रात को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में 19 साल की एक लड़की बेहोश मिली. उसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
राजस्थान के पाली जिले की घटना राजस्थान के पाली जिले की घटना

मुकेश कुमार / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

राजस्थान के पाली जिले के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. रविवार देर रात को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में 19 साल की एक लड़की बेहोश मिली. उसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. पता चला कि लड़की के साथ रेप की कोशिश की गई है. परिजन तुरंत थाने पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के वार्ड ब्वॉय ने उसे बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया था. वह उसके साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा था. इसकी वजह से वह गिर गई थी. उसके बाद उसे कुछ याद नहीं है. लड़की के नाना और नानी ने थाने में बच्ची के साथ रेप होने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, लड़की की नानी पिछले कई दिनों से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थी. उसकी देखभाल पीड़ित लड़की कर रही थी. 7-8 दिनों से नानी के साथ रहते-रहते लड़की की जान-पहचान सर्जिकल वार्ड के वार्ड बॉय से हो गई थी. लड़की के नाना के अनुसार वार्ड बॉय ने उसे जानबूझकर रात को बाथरूम में बुलाया था.

लड़की के नाना और नानी पहले थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया. इसके बाद वे लोग पाली के विधायक ज्ञानचंद पारेख के पास गए. विधायक ने पुलिस को बुलाकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद करीब 4 घंटे तक लड़की के बयान दर्ज कराए गए. पुलिस ने उसको मेडिकल जांच के लिए भेजा.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की ने कागज पर लिखा हुआ एक चीट भी दिया है. उसमें आरोपी वार्ड ब्वॉय ने लड़की को रात में बाथरूम में आने के लिए कहा था. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मेडिकल जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement