‘अगर हेमा मालिनी के साथ बच्ची को भी अस्पताल ले जाया जाता तो बच जाती उसकी जान’

हेमा मालिनी की मर्सिडीज के साथ एक कार की टक्कर में मारी गई चार वर्षीय बच्ची के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि बच्ची करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर पड़ी रही और अगर उसे भी बीजेपी सांसद के साथ अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.

Advertisement
एक्सीडेंट के बाद की तस्वीर एक्सीडेंट के बाद की तस्वीर

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 04 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:42 AM IST

हेमा मालिनी की मर्सिडीज के साथ एक कार की टक्कर में मारी गई चार वर्षीय बच्ची के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि बच्ची करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर पड़ी रही और अगर उसे भी बीजेपी सांसद के साथ अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.

गुरुवार रात दौसा में अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही सोनम ने दम तोड़ दिया था . सोनम के चाचा शिरीष गुप्ता ने आरोप लगाया, ‘घटना के बाद एक डॉक्टर ने हेमा मालिनी को तुरंत दौसा के अस्पताल पहुंचा दिया. बाद में वह उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले गए जबकि सोनम मौके पर करीब 15-20 मिनट तक पड़ी रही. किसी ने उसकी सुध नहीं ली.’ गुप्ता ने कहा, ‘अगर उसे (सोनम) भी हेमा मालिनी के साथ अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच जाती .’ सोनम के पिता हनुमान महाजन, उनकी पत्नी शिखा सोमिल और सीमा को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.

Advertisement

महाजन ने हेमा की कार चला रहे रमेश चंद ठाकुर के खिलाफ दौसा के कोतवाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है. यहां से 60 किलोमीटर दूर दौसा में दोनों की कार हादसे का शिकार हो गई थीं.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement