चेन्नई के एक अस्पताल से 20 दिन की नवजात बच्ची के किडनैप होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात को एक नर्स ने अंजाम दिया है. इसके बाद पीड़ित मां ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी नर्स और एक अन्य महिला की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला चेन्नई के तिरुवन्नमलई इलाके का है. एक महीने पहले अन्नामलाई ने अपनी गर्भवती पत्नी मानिमेगलई को अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद अन्नामलाई वहां से चला गया. कुछ दिनों बाद मानिमेगलई ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन उसका पति वापस नहीं लौटा.
कुछ दिन बीतने पर मानिमेगलई ने अस्पताल की एक नर्स से नौकरी लगवाने के लिए कहा. नर्स ने उसे नौकरी दिलवाने से पहले एक फिटनेस टेस्ट में पास होने की बात कही. वह उसे राजीव गांधी सरकारी अस्पताल ले गई. वहां नर्स ने पीड़िता से उसकी बच्ची को गाड़ी में ही छोड़कर अकेले अंदर जाने के लिए कहा.
अस्पताल में जाने के बाद कर्मचारियों ने ऐसे किसी भी टेस्ट की बात से इंकार कर दिया. पीड़िता जब वापस लौटी तो आरोपी नर्स और उसके साथ आई महिला बच्ची लेकर फरार हो गई. पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें नर्स के साथ उसकी साथी महिला की पहचान की गई है.
मुकेश कुमार / प्रमोद माधव