Gionee ने लॉन्च किया A1 और A1 Plus, कैमरा और बैटरी है खास

Gionee ने बार्सिलोना में चल रहे MWC17 के दौरान Gionee A1 और A1 Plus को लॉन्च कर दिया है, जानें फीचर्स...

Advertisement
gionee A1, gionee A1 Plus gionee A1, gionee A1 Plus

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

Gionee ने अपने A-Series के पहले दो स्मार्टफोन Gionee A1 और A1 Plus को बार्सिलोना में चल रहे MWC17 में लॉन्च कर दिया है. इनके कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कंपनी ने ये घोषणा की है कि Gionee A1 को मार्च और A1 plus को अप्रैल तक उपलब्ध हो जाएगा. Gionee के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स की बैटरी और सेल्फी कैमरा काफी अच्छी है. A1 में 4010mAh और A1 plus में 4550mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने बताया की स्मार्टफोन्स में नया 18W का नया अल्ट्राफास्ट चार्जिंग दिया गया है जो फोन को 2 घंटे में पूरी तरह चार्ज कर देगा.

Advertisement

Moto G5 और Moto G5 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

कैमरा के सेक्शन की बात की जाए तो Gionee A1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है वहीं A1 Plus में f/2.0 अपर्चर, 1/2.8-इंच सेंसर और सेल्फी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा A1 Plus के रियर में f/2.0 अपर्चर, 1/3.06 इंच सेंसर और फ्लैश मॉड्यूल के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जबकि A1 के रियर में केवल 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

डुअल सिम सपोर्ट वाले दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर काम करते हैं. Gionee A1 Plus में 6 इंच फुल HD (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो P25 SoC और 4GB का रैम दिया गया है. इसमें 64Gb इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. A1 Plus ग्रे, मोका गोल्ड कलर वेरिएंट ऑप्शन में आएगा और इसमें 4G के साथ स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.

Advertisement

1GBPS डाउनलोडिंग स्पीड के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

दूसरी तरफ Gionee A1 में 5इंच फुल HD (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो P10 SoC दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB का है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement