गुलाम अली और हनुमान: चारों ओर इतना हल्ला

पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को हिंदुस्तान में गाने देने का सवाल ही नहीं उठता. कहीं शिव सेना, कहीं हिंदू रक्षा वाहिनी. इधर झंडा उधर डंडा, लेकिन

Advertisement

शिवकेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को हिंदुस्तान में गाने देने का सवाल ही नहीं उठता. कहीं शिव सेना, कहीं हिंदू रक्षा वाहिनी. इधर झंडा उधर डंडा. और उधर वे दिल्ली पहुंचे और वहां से गुजरात के राजधानी शहर अहमदाबाद से भी करीब 300 किलोमीटर दूर भावनगर जिले के महुआ कस्बे में जा पहुंचे.

रामकथा गायक संत मोरारी बापू से उनका पुराना दोस्ताना है. उन्हीं के हनुमान जयंती आयोजन में गुलाम अली को बुलाया गया था. उनको देबू चौधरी, उल्हास कशालकर और सुरेश तलवलकर जैसे हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गजों के साथ गायिकी का हनुमंत अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement

पीछे हनुमान की, धातु की विशालकाय प्रतिमा मौजूद थी. संचालक हरिश्चंद्र जोशी ने उन्हें इस समय का सबसे बड़ा गजल गायक बताया और उनके पैर छुए. सम्मान पाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा शख्सियतों, जिनमें एक्ट्रेस सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद थीं, की ओर से धन्यवाद ज्ञापन का हक भी अली को ही दिया गया. और उन्होंने भी मौके की गरिमा के अनुरूप कहा, 'यहां आके सारे सुर ताजे हो गए हैं.'

उसी दौरान उन्होंने दिल में इक 'लहर-सी उठी है अभी' गजल की लाइनें बोलीं और फिर बापू के अनुरोध पर 'तरन्नुम में आ गए...'अपने उसी लहरेदार अंदाज में. आज के हालात के मद्देनजर अपनी टिप्पणी के लिए उन्होंने बहादुरशाह जफर की एक गजल के शेर का सहारा लिया: 'दर्द-ए-दिल दर्द आशना जाने.'  बाद में जब बापू ने पाकिस्तान से चलकर यहां अरब सागर के किनारे के एक कस्बे तक पहुंचने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया तो वे सीट से ही बीच में बोल पड़े 'सम पर आ गया हूं...पूरी दुनिया  के लिए दुआ करता हूं कि सब आपस में सुर में रहें.' हनुमान के उपासक मोरारी बापू ने एक बार अमेरिका के अटलांटा में उन्हें विख्यात गायक माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाया और वह तुरंत जा पहुंचे. और भी देशों में अली इस संत गायक के बुलावे पर बेहिचक जा पहुंचते हैं.

Advertisement

दूसरी ओर, पिछले साल वाराणसी के संकट मोचन समारोह में शिरकत करने के बाद अली 26 अप्रैल से शुरू हो रहे इस साल के समारोह में भी पहले ही दिन गाने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले साल उनके आने के बारे में पूछने पर संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र ने इंडिया टुडे से कहा था, 'मैं उन्हें बुलाने वाला कौन होता हूं? हनुमान जिसे सुनना चाहते हैं, उसे बुला लेते हैं. यानी इस साल भी हनुमान उन्हें सुनना चाह रहे हैं? हनुमंत अवॉर्ड, हनुमान के मंदिर में गायन, हनुमान उपासक से दोस्ती. हनुमान की सचमुच कृपा बरस रही है अली पर. और इधर तमाम संगठन सेनाएं जली-भुनी जा रही हैं. इनमें कई पहुंचे हुए लोग भी हैं. अब वे शायद हनुमान से कोई शिकायत करें. मोरारी बापू की यह टिप्पणी गौर करने लायक थी: क्या हो गया है दुनिया को? लोग बेसुरे होते जा रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement