घूमकेतु ट्रेलर: गुमशुदा नवाज की तलाश में अनुराग कश्यप, दिखी बिग बी की झलक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में वे एक एस्पाइरिंग राइटर के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप फिल्म में एक पुलिस कॉप के रोल में हैं.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हमेशा यूनिक किस्म के रोल प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. और उन रोल्स को भी वे इतने यूनिक अंदाज में करते हैं कि सभी उनके मुरीद हो जाते हैं. बायोपिक मूवीज में काम करने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को महारथ हाशिल है कि इसी के साथ अलग किस्म के किरदारों के साथ भी वे पूरा इंसाफ करते हैं. हाल ही में उनकी डिजिटल मूवी धूमकेतु का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर आएंगे.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार फिल्म में धूमकेतु का है. जोकि फिल्म का टाइटल भी है. जबकी अनुराग कश्यप फिल्म में एक कॉप के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट काफी घुमावदार है और इसके ट्रेलर से साफ हो रहा है कि इसमें कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स नजर आएंगें.

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर की बचपन की फोटो, देख डर जाएंगे आप

घूमकेतु एक राइटर है जो मायानगरी मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने आया है. वो शहर में सर्वाइव करने और बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए संघर्ष कर रहा है. घूमकेतु एक महीने से एक फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिख रहा होता है मगर इसी दौरान उसकी स्क्रिप्ट कहीं गुम हो जाती है. घूमकेतु थाने में कम्प्लेन लिखाने आता है. मगर घूमकेतु को इस बात का अंदाजा नहीं रहता है कि उसे पुलिस ढूंढ़ रही है. मूवी का ट्रेलर सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर नजर आ रहा है.

Advertisement

ट्रेलर देखें यहां-

पुलिस जिसकी तलाश में वो खुद पुलिस के पास में

दरअसल घूमकेतु का नाम गुमशुदा लोगों की लिस्ट में है और उसे ढूंढ़ने का काम एक ऐसे पुलिस कॉप को सौंपा गया है जो इस केस को लेने में टालमटोल कर रहा है. मगर हास्यास्पद तो ये है कि पुलिस जिसकी तलाश कर रही है वो खुद ही पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर आया है. ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है और फिल्म देखने के लिए उत्सुक्ता भी बढ़ा रहा है.

स्वानंद किरकिरे-रघुबीर यादव भी अहम रोल में

बता दें कि फिल्म में नवाज और अनुराग के अलावा स्वानंद किरकिरे रागिनी खन्ना, दीपिका अमिन, इला अरुण और रघुबीर यादव भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है और इसका निर्माण अनुराग कश्यप-विकास बहल ने किया है. इस फिल्म की स्ट्रीमिंग ज़ी 5 पर 22 मई, 2020 को की जाएगी.

बेटे रवि के लंबे बालों से परेशान एकता कपूर, बोलीं- ये बाल कब कटेंगे?

अमिताभ-रणवीर का केमियो

फिल्म की एक खास बात और है कि इसमें महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह और सोनाक्षी सिन्हा का भी कैमियो है. कलाकार ट्रेलर में चंद सेकंड्स के लिए नजर भी आ रहे हैं. अब कहानी में इन कलाकारों का किरदार क्या है ये अपने आप में ही जानना काफी एक्साइटिंग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement