मदरसे में रेप केस में खुलासा: नाबालिग नहीं बालिग है आरोपी!

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक मदरसे में बच्ची के साथ रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर थाने द्वारा पकड़े गए नाबालिग आरोपी के बालिग होने के संकेत मिले हैं. क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है.

Advertisement
बच्ची के साथ रेप केस में बड़ा खुलासा बच्ची के साथ रेप केस में बड़ा खुलासा

मुकेश कुमार / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक मदरसे में बच्ची के साथ रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर थाने द्वारा पकड़े गए नाबालिग आरोपी के बालिग होने के संकेत मिले हैं. क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने आरोपी को नाबालिग मानकर बाल सुधार गृह भेज दिया था.

सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को नाबालिग आरोपी की बोन ओसिफिकेशन टेस्ट रिपोर्ट मिली है. इससे जाहिर हो रहा है कि आरोपी नाबालिग ना होकर बालिग है. पुलिस आरोपी की इस रिपोर्ट को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करेगी. इस रिपोर्ट से साफ जाहिर होता है कि इस मामले में लोकल पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई है.

Advertisement

उधर, पीड़िता ने 'आजतक' से बातचीत में आपबीती बताई है. बच्ची ने बताया है कि उसका रेप के आरोपी से कोई दोस्ताना संबंध नहीं था. उसे उसकी सहेली के नाम पर बहला कर मदरसे तक ले जाया गया, जहां उसे बेहोश कर कैद किया गया था. पीड़िता ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने बहुत तड़पाया है.

पीड़िता की जुबानी, केस की कहानी

पीड़िता ने बताया कि वह अपने भाई के साथ घर पर ही थी और उस दिन पीड़िता की मां उसे और उसके भाई को खाना खिलाकर दफ्तर चली गई थीं. उसी समय पीड़िता के एक दोस्त का कॉल आया. उसके बाद उसके एक भाई का कॉल आया. पीड़िता ने कहा, 'मैं उसे नहीं जानती थी, उसने कहा कि मैं तुम्हारी दोस्त के साथ आ रहा हूं. तुम आ जाओ उससे मिलने. मुझे भी कुछ सामान लेना था. मैं घर से बाहर चली गई.'

Advertisement

रेप पीड़िता ने आगे कहा, 'उसी समय बाहर वो लड़का मुझे मिला. मैंने कहा कि मेरी दोस्त कहां है. उसने कहा कि वो आगे खड़ी है. तुम मेरे साथ चलो. मैंने मना किया, तो मुझे धमकी देने लगा. वो मुझे जबरदस्ती साथ लेकर एक मदरसे में ले गया. वहां मदरसे का मालिक बैठा हुआ था. उसने मुझे बिस्किट और पानी दिया. उसके बाद मुझे नींद आने लगी. मैं वहां सो गई. जब मैं जगी तो मेरे हाथ पैर में दर्द हो रहा था. इसके बाद वो लड़का आया. उसने मुझे नए कपड़े दिए. उसने मुझसे कहा कि जाकर ये कपड़े पहन ले.'

'उस लड़के ने मेरा मोबाइल भी ले लिया, जो अभी तक नहीं मिला है. वहां पर कुछ बच्चे भी थे. उसने उन बच्चे को मारा-पीटा और मुझसे बात करने से मना किया. वहां मुझे कैद करके रखा गया. इसके बाद अगले दिन शाम को पुलिस आई, वो मुझे मां के पास ले गई. जब मैं मदरसे में गई, तो मुझे मौलवी ने देखा, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा. आरोपी लड़के ने मुझे बहुत डराया धमकाया था. उसने कहा कि मैं तुम्हें मार दूंगा. मदरसे में मौलवी और आरोपी लड़का ही बड़ा था, उसके अलावा बाकी वहां सभी छोटे बच्चे थे.'

Advertisement

'आजतक' से बातचीत में पीड़िता ने आगे कहा, 'उन बच्चों ने मुझे बचाने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी लड़के ने उन्हें बहुत मारा पीटा. उनका खून निकाल दिया था. मैंने कई बार उससे पूछा कि तुम मुझे जिस सहेली से मिलाने के लिए लाए थे, वो कहां पर है. इस पर उस लड़के ने कुछ नहीं कहा. मैं बहुत रोई. मैंने कई बार कहा मुझे मम्मी-पापा के पास जाने दो, लेकिन उसने मुझे नहीं छोड़ा. मैंने जो भी कहा, उसका उसने उसका कोई जवाब नहीं दिया. बस वह मुझे डराता धमकता रहा. उसने कहा कि मैं तुम्हारे माता-पिता और भाई को मार दूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement