गाजियाबाद: शार्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, 5 बच्चों समेत 6 की मौत

गाजियाबाद के लोनी में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि लोनी बॉर्डर थाने के आजाद कॉलोनी इलाके के एक घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी.

Advertisement
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

aajtak.in / पुनीत शर्मा

  • गाजियाबाद,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

  • हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
  • मरने वालों में एक महिला, 5 बच्चे शामिल

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक ही घर के 6 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल,  एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जाती है. बताया जाता है कि कमरे में रखी एलसीडी में शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरे घर में आग लग गई. जिसके बाद घर में धुआं छा गया और उस समय घर में सो रहे सभी 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मरने वालों में एक महिला और पांच बच्चे शामिल हैं. बताया जाता है कि हादसे में मरने वाले बच्चों में 3 लड़कियां और दो लड़के हैं. हादसे की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी लेने के साथ ही मातहतों को गहन जांच का निर्देश दिया.

जानकारी के अनुसार लोनी के बेहटा हाजीपुर इलाके में स्थित एक तीन मंजिला इमारत में अलग- अलग फ्लोर पर 3 भाइयों का परिवार रहता है. ग्राउंड फ्लोर पर आसिफ का परिवार रहता था. आसिफ और घर के कुछ लोग किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे. आसिफ और उसके दूसरे भाई के 5 बच्चों के साथ उनकी 40 वर्षीय भाभी परवीन सो रही थीं. सोमवार की सुबह बच्चों को स्कूल जाना था. जब नीचे का दरवाजा नहीं खुला तो ऊपर रह रहे परिवार के लोगों ने कमरे में देखा तो पूरे घर में धुआं नजर आया. महिला और पांचो बच्चे मृत अवस्था में पड़े हुए थे.

Advertisement

अंदर का नजारा देख लोगों की चीख निकल गई. चीख- पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. आनन- फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दर्दनाक हादसे की खबर पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घटना के संबंध में जानकारी ली और पूरे मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए.

बताया रहा है कि फ्रिज और एलईडी टीवी पास में ही रखे हुए थे. एलईडी और फ्रिज फटे पड़े मिले. मौके पर हालात देखकर अनुमान लगाया जा रहा है. पहले फ्रिज या एलईडी में शार्ट सर्किट हुआ होगा, जिसके तार हटाने के लिए महिला परवीन द्वारा प्रयास किया गया होगा और उसी दौरान महिला की करंट लगने से मौत हुई होगी. उसके बाद कमरे में आग फैल गई. वेंटीलेशन कम होने के कारण कमरे में धुआं हो गया, जिसकी वजह से पांचों बच्चों की भी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement