घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. कपड़ा कारोबारी का नाम अमित सेठ है. बताया जा रहा है कि इनका एक राजनीतिक पार्टी से भी संबंध था. तीन बदमाश बाइक पर आए थे जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. घटना के बाद अमित सेठ को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी तरह की रंजिश सामने नहीं आई है. पुलिस आसपास की सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. हमले के दौरान पास में खड़े चौकीदार ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि कारोबारी अमित सेठ अपनी गाड़ी फॉर्च्यूनर में बैठकर बाहर जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर ही घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके चलते अमित सेठ की मौत हो गई.
यह पूरा घटनाक्रम गली के चौकीदार फूल सिंह के सामने हुआ. चौकीदार फूल सिंह ने बताया, 'अमित सेठ अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठ कर जा रहे थे. गली के मेन गेट के बाहर जैसे ही गाड़ी पहुंची, बाइक सवार तीन बदमाशों में से 2 ने एक के बाद एक 4 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.'
अमित सेठ कपड़े के इंपोर्ट एक्सपोर्ट व्यापारी थे. साथ ही अमित सेठ का फार्म हाउस का भी काम था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे.
तनसीम हैदर