गाजियाबाद: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, मौत

गाजियाबाद के चिरंजीव विहार सेक्टर 6 में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक बड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कपड़े के इंपोर्ट एक्सपोर्ट के व्यापारी थे.

Advertisement
मृतक कपड़ा कारोबारी अमित सेठ मृतक कपड़ा कारोबारी अमित सेठ

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

  • मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी
  • घर से कुछ दूरी पर ही घात लगाकर बैठे थे हमलावर
गाजियाबाद के पॉश इलाके कविनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां चिरंजीव विहार सेक्टर 6 में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने गाजियाबाद के बड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. कपड़ा कारोबारी का नाम अमित सेठ है. बताया जा रहा है कि इनका एक राजनीतिक पार्टी से भी संबंध था. तीन बदमाश बाइक पर आए थे जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. घटना के बाद अमित सेठ को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी तरह की रंजिश सामने नहीं आई है. पुलिस आसपास की सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. हमले के दौरान पास में खड़े चौकीदार ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि कारोबारी अमित सेठ अपनी गाड़ी फॉर्च्यूनर में बैठकर बाहर जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर ही घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके चलते अमित सेठ की मौत हो गई.

यह पूरा घटनाक्रम गली के चौकीदार फूल सिंह के सामने हुआ. चौकीदार फूल सिंह ने बताया, 'अमित सेठ अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठ कर जा रहे थे. गली के मेन गेट के बाहर जैसे ही गाड़ी पहुंची, बाइक सवार तीन बदमाशों में से 2 ने एक के बाद एक 4 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.'

Advertisement

अमित सेठ कपड़े के इंपोर्ट एक्सपोर्ट व्यापारी थे. साथ ही अमित सेठ का फार्म हाउस का भी काम था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement