एक्शन में गाजियाबाद प्रशासन, अवैध मीट की दुकानों को किया सील

यूपी में योगी सरकार के आते ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में गाजियाबाद प्रशासन ने कैला भट्टा गांव में तकरीबन 15 से 20 मीट की दुकानों को बंद करवाकर 4 दुकानों को सील कर दिया.

Advertisement
प्रशासन ने मीट की चार दुकानों को किया सील प्रशासन ने मीट की चार दुकानों को किया सील

हिमांशु मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

यूपी में योगी सरकार के आते ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में गाजियाबाद प्रशासन ने कैला भट्टा गांव में तकरीबन 15 से 20 मीट की दुकानों को बंद करवाकर 4 दुकानों को सील कर दिया.

यूपी में सरकार बदलते ही अधिकारियों के सुर बदल गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के मैनिफेस्टो में अवैध बूचड़खाने बंद करने की बात कही गई थी. सरकार बदलते ही गाजियाबाद प्रशासन हरकत में आ गया और शहर के बीचोंबीच कैला भट्टा गांव में मंगलवार को करीब 15-20 मीट की दुकानों पर ताला जड़ दिया गया.

Advertisement

इलाके में पुलिस टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार मनोज सिंह ने इसे रूटीन कार्रवाई बताया. मनोज सिंह ने कहा, उन्हें इलाके के एक घर में जानवर काटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने कथित घर पर रेड की. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया, मीट की कुल चार दुकानें सील की गई हैं. दुकानों से मीट के सैंपल भी लिए गए हैं.

बताते चलें कि साल 2010 में इन दुकानदारों को नगर निगम की ओर से लाइसेंस जारी किया गया था. निगम ने उन्हें दोबारा रिन्यू नहीं किया. जिसके बाद स्थानीय दुकानदार आसपास के स्लॉटर हाउस से मांस लाकर बेच रहे थे. तहसीलदार मनोज सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. वहीं बड़े स्लॉटर हाउस (जिनके पास लाइसेंस हैं), उनका कहना है कि वह कानून के तहत अपना काम कर रहे हैं. सरकार जो भी नियम बनाएगी, वह उसके तहत काम करने को तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement