सनी लियोनी के साथ इतने रुपए देकर कर सकते हैं लंच

सनी लियोनी के किसी एक फैन को उनके साथ लंच करने का मौका मिल सकता है. लेकिन इसके लिए एक बड़ी रकम चुकानी होगी. सनी का ये फैन उनके साथ लंच के दौरान 2 घंटे बिता सकता है.

Advertisement
सनी लियोनी सनी लियोनी

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

सनी लियोनी के किसी एक फैन को उनके साथ लंच करने का मौका मिल सकता है. लेकिन इसके लिए एक बड़ी रकम चुकानी होगी. सनी का ये फैन उनके साथ लंच के दौरान 2 घंटे बिता सकता है.

सनी लियोनी के 'लैला' गाने पर सुशांत सिंह का डांस वीडियो, VIRAL

दरअसल, सनी एक्ट‍िंग के अलावा चैरिटी वर्क में भी सक्रिय हैं. वे एक कैंपेन के जरिए अमेरिकन कैंसर सोसाइटी और पेटा को मदद करना चाहती हैं. इसके जरिए वे ऑक्शन से एक फैन को चुनेंगी और उसके साथ लंच करेंगी.

Advertisement

सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले फैन को सनी के साथ लंच पर दो घंटे बिताने का समय मिलेगा. सनी का मकसद है कि वे इस ऑक्शन से करीब 2500 डॉलर यानी 1.68 लाख रुपए कमाएं. विनर को लंच मुफ्त में मिलेगा, लेकिन वाइन के अलग से पैसे देने होंगे.

इस वजह से प्रभास ने दूसरी बार ठुकराया करण की फिल्म का ऑफर

सनी के साथ लंच करने वाला विनर एक तस्वीर और ऑटोग्राफ भी ले सकता है. ये मुलाकात लॉस एंजेल्स में होगी. ऑक्शन में भाग लेने वाला उम्मीदवार 18 साल से ऊपर का होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement