सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर केस की जांच अधिकारी IPS गीता जौहरी होंगी गुजरात की डीजीपी

गुजरात सरकार ने आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी का प्रमोशन कर डीजीपी बनाया है, जबकि तीन अन्य अधिकारियों का भी प्रमोशन किया गया है.

Advertisement
IPS गीता जौहरी IPS गीता जौहरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

गुजरात सरकार ने आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी का प्रमोशन कर डीजीपी बनाया है, जबकि तीन अन्य अधिकारियों का भी प्रमोशन किया गया है.

सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की शुरुआत में जांच करने वाली गीता फिलहाल गांधीनगर में गुजरात राज्य पुलिस आवासीय निगम में प्रबंध निदेशक हैं.

गुजरात गृह विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि गीता को अतिरिक्त डीजीपी रैंक से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रैंक पर प्रमोट किया गया है और वह गुजरात राज्य पुलिस आवासीय निगम में प्रबंध निदेशक के वर्तमान पद पर ही बनी रहेंगी.

Advertisement

गीता ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ और उसकी पत्नी कौसर बी के अचानक लापता होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पहली जांच रिपोर्ट दायर की थी. जिसके बाद तीन आईपीएस अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें डीजी वंजारा सहित दो अधिकारी गुजरात के थे.

एडीजीपी सीआईडी (अपराध एवं रेलवे) प्रमोद कुमार को डीजीपी की पोस्ट पर प्रमोट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement