सरवन के खिलाफ दिए बयान पर गेल कायम, लेकिन CPL खत्म करेगा यह मुद्दा

दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी रमनरेश सरवन के खिलाफ दिए बयान पर वह कायम हैं, लेकिन उनकी इस हरकत से क्रिकेट वेस्टइंडीज की छवि को नुकसान हु

Advertisement
सजा से बच गए क्रिस गेल (फाइल फोटो) सजा से बच गए क्रिस गेल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • किंग्सटन,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी रमनरेश सरवन के खिलाफ दिए बयान पर ‘वह कायम हैं’, लेकिन उनकी इस हरकत से क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की छवि को नुकसान हुआ है. गेल के इस बयान के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) ने इस मामले को बंद करने का फैसला किया.

40 साल के गेल ने 2020 सत्र के लिए सेंट लुसिया टीम से जुड़ने वाले सरवन को ‘कोरोना वायरस’ से भी खतरनाक बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरवन के कारण उन्हें जमैका तल्लावाह टीम से बाहर कर दिया गया था. सीपीएल की तकनीकी समिति (सीटीसी) से जारी बयान में गेल ने माना कि सरवन को लेकर दिए गए उनके बयान से ‘सीडब्ल्यूआई और सीपीएल की छवि को नुकसान पहुंचा है.’

Advertisement

गेल ने कहा, ‘मैंने ये वीडियो इस इरादे से बनाया था कि जमैका के प्रशंसकों को समझा सकूं. मैं तल्लावाह फ्रेंचाइजी के साथ ही अपने सीपीएल करियर को खत्म करना चाहता था. मैं इस टीम के साथ पहले दो बार सीपीएल खिताब जीत चुका हूं.’

देखिए कोहली का ट्रेनिंग VIDEO- अनुष्का बन गईं बॉलर, मारा बाउंसर

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी नाराजगी जताने के लिए यह टिप्पणी की थी. मैं अपने बयान पर कायम हूं. मेरे बयान दिल से निकले थे. हालांकि अब मुझे पता चला कि मेरे बयान के एक हिस्से से सीडब्ल्यूआई, सीपीएल की छवि को नुकसान हुआ. मेरा इरादा इस टी20 टूर्नामेंट को नुकसान पहुंचाने का नहीं था.’

सीटीसी के प्रमुख पीजे पैटरसन ने कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक स्वतंत्र तीन सदस्यीय न्याधिकरण की स्थापना से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज, सीपीएल और गेल के फायदे के लिए आरोपों को निपटाने के प्रयास किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement