बॉक्सिंग स्टार मैनी पैक्याओ ने अपने देश में गे कपल की तुलना जानवरों से कर के विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि समलैंगिक रिश्ते में रहने वाले जानवरों से भी बदतर होते हैं.
पैक्याओ फिलीपींस में सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उनका यह विवादित बयान एक स्थानीय टीवी चैनल पर सोमवार को दिखाया गया था. पैक्याओ ने अपने बयान में यह भी कहा कि जानवर गे कपल से इसलिए भी बेहतर होते हैं क्योंकि उनमें पुरुष और महिलाओं के फर्क को समझने की क्षमता होती है.
पैक्याओ के इस बयान के बाद से फिलीपींस के गे कॉमेडियन और होस्ट जोस मैरी ने इसका विरोध किया. उन्होंने ट्वीट किया कि लेसबियन, गे, बायसेक्शुअल और ट्रांसजेंडर भी इंसान होते हैं. वे जानवर नहीं होते. वहीं एलजीबीटी समूह के डेंटॉन रेमोटो ने कहा कि पैक्युओ के बयान से उनकी संकुचित मानसिकता का पता लगता है.
प्रियंका झा