शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान अपना समय घर में ही बिता रही हैं. ऐसे में दोनों को एक दूसरे के साथ और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल रहा है. हालांकि इस मां-बेटी की जोड़ी को कुछ समय अपने लिए भी चाहिए होता है.
ऐसे में गौरी और सुहाना खान अपनी बालकनी में चिल करके समय बिता रही हैं. हाल ही में दोनों को साथ में अपने बंगले की बालकनी में साथ बैठे हुए देखा गया. यहां सुहाना और गौरी कुछ सोचती और आपस में बात करती नजर आ रही हैं. सुहाना ने जींस और टॉप पहना है तो वहीं गौरी खान कुर्ता पहने हुए हैं.ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन दोनों को देखकर फैन्स काफी उत्साहित हुए और उन्होंने फोटोज पर ढेरों कमेंट किए. जहां कुछ यूजर्स गौरी और सुहाना की तारीफ कर रहे थे तो वहीं अन्य सुहाना के भाई अबराम और आर्यन को पूछ रहे थे. बता दें कि सुहाना खान, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. हालांकि फिलहाल कोरोना वायरस के चलते सुहाना खान मुंबई में हैं और अपने परिवार संग रह रही हैं.
पिछले महीने ही सुहाना ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने और सुहाना के बचपन की ढेरों फोटोज शेयर की थीं. इस मौके पर सुहाना के छोटे भाई अबराम खान ने उनके लिए बहुत क्यूट बर्थडे कार्ड भी बनाया था.
कोरोना से लड़ने में मदद कर रहे शाहरुख-गौरी
बता दें कि शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने मिलकर अपनी मुंबई की ऑफिस बिल्डिंग को क्वारनटीन सेंटर बनाने के लिए दे दिया था. इसके अलावा शाहरुख, कोरोना के इस समय में गरीबों को खाना खिला रहे हैं, दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद कर रहे हैं और साथ ही दिल्ली, मुंबई, बिहार और पश्चिम बंगाल के एसिड अटैक सर्वाइवर्स की भी मदद कर रहे हैं. इस सबके अलावा उन्होंने कोलकाता के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद का जिम्मा भी उठाया है.
aajtak.in