गौरव चोपड़ा की मां का कैंसर से निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

मां की फोटोज शेयर करते हुए गौरव चोपड़ा लिखते हैं- मेरी मां सबसे ताकतवर. पहला फोटो एक साल पहले का है. तीन सालों तक कैंसर से बेहद बुरी जंग, तीन सालों तक नॉनस्टॉप कीमो और हमारा साथ देना. हर कमरे में उजाला कर देती थीं. हमेशा से वो खूबसूरत महिला रहीं जिसे कोई कमजोर नहीं कर सकता था. उनसे सब प्यार करते थे.

Advertisement
गौरव चोपड़ा गौरव चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने अपनी मां को खो दिया है. गौरव ने बताया कि उनकी मां कैंसर से पीड़ित थीं और इसी के चलते 19 अगस्त को उनका निधन हो गया. इस पोस्ट से पहले गौरव चोपड़ा ने बताया था कि उनके माता-पिता अपस्ताल में हैं और उन्हें दुआओं की जरूरत है. अब मां के चले जाने के बाद गौरव ने उनके नाम एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कैंसर से उनकी लड़ाई के बारे में बताया है.

Advertisement

गौरव चोपड़ा ने लिखी इमोशनल पोस्ट

मां की फोटोज शेयर करते हुए गौरव चोपड़ा लिखते हैं- मेरी मां सबसे ताकतवर. पहला फोटो एक साल पहले का है. तीन सालों तक कैंसर से बेहद बुरी जंग, तीन सालों तक नॉनस्टॉप कीमो और हमारा साथ देना. हर कमरे में उजाला कर देती थीं. हमेशा से वो खूबसूरत महिला रहीं जिसे कोई कमजोर नहीं कर सकता था. उनसे सब प्यार करते थे.

उन्होंने आगे लिखा- मैंने एक फैन की तरह उन्हें देखा. उन्होंने एक टीचर के रूप में, एक पप्रिंसिपल के रूप में , एक साथी, एक दोस्त, एक इंसान के रूप में कई लोगों को प्रेरित किया. मैं ऐसी लाखों चीजों के बारे में बता सकता हूं. उन्होंने मुझे जिंदगी के हर पहलु के बारे में सिखाया है. मेरी ताकत, मेरा सोर्स, मेरी मां सबसे ताकतवर. उन्होंने का हमें अलविदा कह दिया. दूसरी दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना लेंगी. मुझे यकीन है. आपका कान्हा.

Advertisement

वेब सीरीज से आमिर अली की वापसी, पत्नी संजीदा संग रिश्ते में आई दरार पर साधी चुप्पी

13 जून को क्या हुआ? सुशांत की बॉडी को किसने देखा? कुक नीरज से CBI के सवाल

गौरव चोपड़ा के इस पोस्ट पर टीवी के उनके साथी कलाकारों ने कमेंट किए हैं. एक्टर करण मेहरा, मीरा चोपड़ा और अन्य ने गौरव की मां के लिए दुआ मांगी और उनका सांत्वना दी. बता दें कि गौरव चोपड़ा रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने उतरन, अघोरी, संजीवनी और पिया का घर में काम किया है. रियलिटी शोज जैसे नच बलिए 2, डांसिंग विद द स्टार्स, जोर का झटका, पति पत्नी और वो में भी गौरव ने नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement