आईआईटी दिल्ली ने शुक्रवार को GATE 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट धिकारिक वेबसाइट appsgate.iitd,ac.in या gate.iitd.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कट ऑफ मार्क्स और टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें.
बता दें कि IIT दिल्ली GATE 2020 परीक्षा का आयोजन कराता है. रिजल्ट GATE Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2020 की वेबसाइट http://appsgate.iitd.ac.in पर उपलब्ध है.
आईआईटी दिल्ली की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गेट के 25 पेपरों में कुल 858890 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 685088 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत 79.76% था.बता दें कि GATE 2020 में लगभग 18.8% उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट
ये होता है गेट का योग्यता मानदंड:1. इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री धारक (B.Sc./Diploma in Engineering / Technology में 4 साल बाद और 10 साल बाद) और इस तरह के कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष में
2. आर्किटेक्चर (पांच साल के कोर्स) / नेवल आर्किटेक्चर (चार साल का कोर्स) में स्नातक डिग्री धारक और इस तरह के कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष में
3. विज्ञान में स्नातक डिग्रीधारक या चार वर्षीय कार्यक्रम (बी.एस.) और इस तरह के कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष में.
4. विज्ञान / गणित / सांख्यिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोगों या समकक्ष और इस तरह के कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष में किसी भी शाखा में मास्टर डिग्री धारक.
5. इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय एकीकृत मास्टर डिग्री (पोस्ट बीएससी) और इस तरह के कार्यक्रमों के दूसरे या उच्चतर वर्ष के डिग्री धारक.
6. इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में पांच साल की एकीकृत मास्टर डिग्री या दोहरी डिग्री धारक और इस तरह के कार्यक्रमों के चौथे या उच्च वर्ष में.
7. यूपीएससी / एआईसीटीई द्वारा व्यावसायिक परीक्षाओं के माध्यम से प्राप्त योग्यता वाले उम्मीदवार बी.ई. / बी.टेक के समकक्ष. जिन लोगों ने एएमआईई के खंड ए या इस तरह के पेशेवर पाठ्यक्रमों के समकक्ष पूरा कर लिया है वे भी इसके पात्र हैं.
aajtak.in