बात पिछले हफ्ते की है. देहरादून के दून स्कूल में दो हाइ-प्रोफाइल मेहमान नजर आए. ये थे प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके 12 वर्षीय बेटे रेहान राजीव. फिलहाल दिल्ली के पास गुडग़ांव के श्रीराम स्कूल में पढ़ रहे रेहान प्रवेश परीक्षा देने के लिए आए थे.
अगर रेहान को दाखिला मिल गया तो वे पारिवारिक परंपरा को कायम रखते हुए अपने नाना के पूर्व स्कूल में पढ़ाई करेंगे. राजीव और संजय गांधी, दोनों की शिक्षा दून स्कूल में ही हुई थी. मामा राहुल गांधी भी 1984 तक दून स्कूल में ही पढ़ रहे थे लेकिन इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्हें वहां से निकाल लिया गया.
प्रिया सहगल