देखिए अक्षय की फिल्म 'गब्बर इज बैक' का नया ट्रेलर

नेता, पुलिस और आम आदमी हर किसी का यही सवाल है कि कौन है गब्बर? आज इसका जवाब मिल गया है. गब्बर इज बैक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय कुमार गलत को सही करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
गब्बर इज बैक का ट्रेलर लॉन्च गब्बर इज बैक का ट्रेलर लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

नेता, पुलिस और आम आदमी हर किसी का यही सवाल है कि कौन है गब्बर? आज इसका जवाब मिल गया है. 'गब्बर इज बैक' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय कुमार गलत को सही करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में वो जान तोड़ एक्शन और तालीमार डायलॉग मार रहे हैं. ट्रेलर में यह लाइन गूंजती रहती है, 'पचास-पचास कोस दूर जब कोई रिश्वत लेता है तो सब कहते हैं मत ले वर्ना गब्बर आ जाएगा और अब तेरा क्या होगा कालिया.'

Advertisement

फिल्म में वह लालचियों को मजा चखाने में कोई कोर-कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. फिल्म को कृष ने डायरेक्ट किया है और इसमें श्रुति हासन भी हैं. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 1 मई को रिलीज हो रही है.

देखें ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement