नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर और आगे बढ़ा काम, 2018 तक होगा ट्रायल

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने 406 करोड़ रुपये के कर्ज की पहली किस्त अदा कर दी है. जल्द ही एनसीआर के इस रूट पर काम ज्यादा तेजी से आगे बढ़ने लगेगा.

Advertisement
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम एक कदम और आगे बढ़ गया है. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में 1587 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर करने का फैसला हुआ था. इस पर अमल करते हुए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने 406 करोड़ रुपये के कर्ज की पहली किस्त अदा कर दी है. जल्द ही एनसीआर के इस रूट पर काम ज्यादा तेजी से आगे बढ़ने लगेगा.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के तहत एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट के लिए 1587 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया था. हालांकि इस प्रोजेक्ट पर 5533 करो़ड़ रुपये के खर्च का अनुमान है. बाकी 3946 करोड़ रुपये राज्य सरकार को अपने संसाधनों से जुटाने होंगे. इसके लिए राज्य सरकार अलग से कर्ज लेने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है.

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के सदस्य सचिव बी के त्रिपाठी के मुताबिक एनसीआर में सुगम और पर्यावरण अनुकूल स्वच्छ ईंधन वाले यातायात की जरूरत है. ऐसे में मेट्रो सबसे सही साधन साबित होगी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा का लगभग तीस किलोमीटर लंबा रूट इसमें काफी अहम भूमिका अदा करेगा. इस रूट के लिए केंद्र ने 1587 करोड़ रुपये का कर्ज सात फीसदी सालाना की दर से मंजूर किया है।

योजना के तहत पांच साल तक ऋण वापसी यानी ईएमआई अदा ना करने की छूट भी है. पांच साल बाद जब ईएमआई शुरू होगी तो समय से भुगतान करने पर .25% का इंसेंटिव भी दिया जाएगा. कर्ज की अगली किस्त कब दी जाएगी इसका फैसला पहली किस्त के इस्तेमाल के समय पर निर्भर करेगा. यानी यह राशि खर्च होने के बाद कितना काम हो गया इसे देखते हुए अगली किस्तों का भुगतान भी समय-समय पर होता रहेगा.

इस रूट पर अप्रैल 2018 से मेट्रो रेल चलाने की योजना है, यानी जनवरी 2018 तक ट्रायल रन शुरू कर देने पर काम चल रहा है. फिलहाल 2019 तक इस रूट के चालू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. एनसीआरपीबी की परियोजानाओं के मुताबिक 2021 तक एनसीआर के सभी शहरों को मेट्रो से जोड़ने की योजना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement