Fukrey returns trailer: मसालेदार जोक्स, कॉमेडी के साथ लौटा Fukrey गैंग

डबल कॉमेडी डोज के साथ लौटा Fukrey गैंग, रिलीज हुआ फुकरे रिटर्न्स का ट्रेलर. हो जाइए चार फुकरों के पागलपन और भोली पंजाबन के जालिम अंदाज के लिए तैयार.

Advertisement
फुकरे रिटर्न्स फुकरे रिटर्न्स

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

बॉलीवुड के फुकरों ने भोली पंजाबन के साथ वापसी कर ली है वो भी डबल फन के साथ. फुकरे रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यकीन मानि‍ए ट्रेलर को देखने बाद दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ट्रेलर में मसालेदार जोक्स और डायलॉग आपके दिन की शुरुआत खुशनुमा कर देंगे.

फुकरे रिटर्न्स: 'भोली पंजाबन' के चक्कर में फिर फसेंगें 'जुगाड़ू लड़के'

Advertisement

फुकरे 2 का ट्रेलर इससे पहले रिलीज हुई फिल्म फुकरे की मैडनेस का डबल डोज कहा जा सकता है. इस बार फिल्म की कहानी फुकरे 2 की कहानी से काफी अलग है और इसमें 'देजा चू' नाम का ट्विटस्ट है. दरअसल पिछली फिल्म में चार दोस्त आसानी से पैसा कमाने के लिए कई कारनामें करते दिखते हैं. लेकिन इस बार फुकरे 2 में 4 दोस्तों में से एक दोस्त चुचा भविष्य में क्या होने वाला है इसका अंदाजा अपने सपने से लगाता नजर आता है. किरदार चुचा अपनी इसी खासि‍यत को देजा वू की जगह देजा चू बुलाता है. फिल्म के ट्रेलर में इस  पंच के अलावा भोली पंजाबन के डायलॉग भी मजेदार हैं.

दिल्ली में 'फुकरे 2' की शूटिंग, देखें तस्वीरें

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पुलकित सम्राट, अली फजल, मनोज सिंह और वरुण शर्मा का फुकरा गैंग एक खजाने को पाने के लिए किस-किस पचड़े में फंस जाता है और इसी बीच जेल से रिहा हुई भोली पंजाबन  इन चारों दोस्तों की कैसे रेल बनाती नजर आती हैं.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ है कि फुकरामेनिया दर्शकों में बढ़ने वाला है और इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस साल 15 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर से पहले कुछ मजेदार पोस्टर भी रिलीज किए जा चुके हैं. देखें फिल्म के ये शानदार पोस्टर्स और ट्रेलर:

देखें ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement