दोबारा बातचीत चाहते हैं FTII के छात्र, राठौड़ को लिखा पत्र

एफटीआईआई में पिछले 82 दिन से चल रही हड़ताल का कोई अंत नजर नहीं आने के बीच आंदोलनकारी छात्रों ने मंगलवार को सरकार को बातचीत दोबारा शुरू करने के लिए एक और पत्र लिखा है. हालांकि छात्र गजेन्द्र चौहान को संस्थान के अध्यक्ष पद से हटाने की अपनी मुख्य मांग पर डटे हुए हैं.

Advertisement
प्रदर्शनकारी FTII के छात्र (फाइल फोटो) प्रदर्शनकारी FTII के छात्र (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

एफटीआईआई में पिछले 82 दिन से चल रही हड़ताल का कोई अंत नजर नहीं आने के बीच आंदोलनकारी छात्रों ने मंगलवार को सरकार को बातचीत दोबारा शुरू करने के लिए एक और पत्र लिखा है. हालांकि छात्र गजेन्द्र चौहान को संस्थान के अध्यक्ष पद से हटाने की अपनी मुख्य मांग पर डटे हुए हैं.

इस बीच सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के जमीनी हालात का मुआयना करने के लिए जो तीन सदस्यीय समिति बनाई थी, उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. आधिकारिक तौर पर उसके विवरण के बारे में कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि समिति के अध्यक्ष भारतीय समाचार पंजीयक के महानिदेशक एसएम खान ने मंत्रालय के अधिकारियों को यह रिपोर्ट दी है.

Advertisement

आंदोलनरत छात्र इस बात को लेकर निराश हैं कि पिछले महीने समिति के सदस्यों के साथ हुई उनकी बातचीत से गतिरोध को तोड़ने का कोई रास्ता नहीं निकल सका. छात्र संघ के अध्यक्ष हरिशंकर नचिमुथु ने कहा, 'हमने एफटीटीआई निदेशक के सुझावों पर आज सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवद्र्धन राठौड़ को एक नया पत्र भेजा है.'

कर्मचारियों के लिए अनशन
इस बीच सिनेमेटोग्राफी पाठयक्रम के दूसरे वर्ष के छात्र सतीश ने उन 82 अनुबंध कर्मचारियों की सेवा जारी रखने की मांग करते हुए आज अनशन किया, जिन्हें एफटीआईआई प्रशासन ने नोटिस पर रखा था और एक सितंबर को उन्हें बर्खास्त किया जाना था. शाम को सतीश ने संस्थान के निदेशक प्रशांत पथराबे से यह आश्वासन मिलने के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया कि हड़ताली छात्रों का अनशन समाप्त नहीं हुआ तो अनुबंध कर्मचारियों को एक अक्तूबर से हटा दिया जाएगा.

Advertisement

देर शाम जारी एक विज्ञप्ति‍ में यह जानकारी दी गई. छात्र संघ ने इससे पहले सेवा से बर्खास्त किए गए फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े विभिन्न कार्यों से संबद्ध कर्मचारियों को भी बहाल करने की मांग की.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement