FTII मामला: स्‍टूडेंट्स ने शुरू की भूख हड़ताल, राष्‍ट्रपति से करेंगे अपील

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद पर टीवी अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के बाद से ही जारी 90 दिनों की हड़ताल के बाद 3 स्‍टूडेंट्स ने गुरुवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
FTII students - President Pranab Mukherjee FTII students - President Pranab Mukherjee

aajtak.in

  • पुणे ,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद पर टीवी अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के बाद से ही जारी 90 दिनों की हड़ताल के बाद 3 स्‍टूडेंट्स ने गुरुवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

विरोध-प्रदर्शनों और हड़ताल के स्थायी समाधान के लिए सिनेमा जगत की 180 से भी अधिक हस्तियां आज राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी से अपील करने जा रही हैं. राष्ट्रपति से अपील करने के लिए मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है, जिसमें ऑस्कर पुरस्कार विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पोकुट्टी, निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन, दिबाकर बनर्जी, हंसल मेहता जैसे दिग्गज राष्ट्रपति के नाम दस्तखत याचिका जारी करेंगे, जिसमें मणिरत्नम, अपर्णा सेन, रेवथी, संतोश सीवान, सईद मिर्ज़ा, जानू बरुआ, कुंदन शाह जैसे निर्देशकों ने भी दस्तखत किए हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र में एफटीआईआई जैसे शिक्षण संस्थानों में केंद्र सरकार की दखलअंदाजी बंद कराए जाने की भी मांग की गई है. साथ ही इसमें छात्रों का पक्ष लेते हुए गजेंद्र चौहान को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग दोहराई गई है. पत्र में पुलिस द्वारा छात्रों से मारपीट करने और कुछ छात्रों को जेल ले जाने पर भी विरोध दर्ज कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement