सहमे स्विस बैंकों ने भारतीयों से कहा- खातों के बारे में खुलासा करें

कालाधन को लेकर भारत के नए कानून से भयभीत कई स्विस और यूरोपीय बैंकों ने भारतीय ग्राहकों को साफ शब्दों में हिदायत दे दी है. बैंकों ने ग्राहकों से कहा कि वे भारत में कर अधिकारियों के समक्ष अपने खातों के बारे में खुलासा करें. इन बैंकों को कालाधन को बढ़ावा देने का आरोपी बनाए जाने का भय है.

Advertisement
ग्राहकों को बैंकों ने दिया नया शपथ पत्र ग्राहकों को बैंकों ने दिया नया शपथ पत्र

aajtak.in

  • ज्यूरिख/लंदन,
  • 30 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

कालाधन को लेकर भारत के नए कानून से भयभीत कई स्विस और यूरोपीय बैंकों ने भारतीय ग्राहकों को साफ शब्दों में हिदायत दे दी है. बैंकों ने ग्राहकों से कहा कि वे भारत में कर अधिकारियों के समक्ष अपने खातों के बारे में खुलासा करें. इन बैंकों को कालाधन को बढ़ावा देने का आरोपी बनाए जाने का भय है.

इन बैंकों में स्विट्जरलैंड और लंदन मुख्यालय वाले बैंक शामिल हैं, जो भारतीय ग्राहकों को विदेशों में जमा अघोषित संपत्तियों का खुलासा करने के लिए भारतीय कर अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए एक बार की अनुपालन खिड़की का लाभ उठाने को कह रहे हैं.

Advertisement

भरने के लिए दिया नया फॉर्म
इनमें से कुछ बड़े वित्तीय संस्थानों के कार्यकारियों ने कहा कि ये बैंक अपने ग्राहकों से नया शपथ पत्र भरने को भी कह रहे हैं, जिसमें दिया गया है कि वे अपने देशों में सभी कानूनों का अनुपालन कर रहे हैं.

नए कानून के तहत, विदेशों में अघोषित संपत्तियों का खुलासा करने के लिए तीन महीने की अनुपालन खिड़की उपलब्ध कराई गई है. यह मियाद अगले महीने समाप्त हो रही है. यदि इस दौरान भारतीय विदेशों में जमा अपनी अघोषित संपत्ति का खुलासा करते हैं तो उनपर 30 फीसदी कर और 30 फीसदी जुर्माना लगाकर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी और वे कानूनी कार्रवाई से बच जाएंगे.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement