नेपाल में भूकंप के तीन और झटके, तीव्रता 4.5 मापी गई

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप और उससे फैली तबाही के करीब एक सप्ताह बाद रविवार को भी यहां भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, रविवार तड़के 3.29 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया.

Advertisement
25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद की एक तस्वीर 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद की एक तस्वीर

aajtak.in

  • काठमांडू,
  • 03 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप और उससे फैली तबाही के करीब एक सप्ताह बाद रविवार को भी वहां भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, रविवार तड़के 3.29 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया.

भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले में पाया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 आंकी गई. इसके बाद दो और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 आंकी गई. इन झटकों का केंद्र धडिंग और गोरखा जिलों में पाया गया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया, 'तड़के 4.25 बजे भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र धडिंग जिले में पाया गया, जबकि सुबह 5.57 बजे तीसरा झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र गोरखा जिले में था.'

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के लोक विजय अधिकारी ने कहा, 'जब कोई बड़ा भूकंप आता है, तो उसके सप्ताह भर बाद तक झटके महसूस किए जाते हैं. लोगों को घबराना नहीं चाहिए.'

गौरतलब है कि शनिवार सुबह 11:05 बजे 4.5 तीव्रता और दोपहर 03:11 बजे 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गे थे.

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement