वसुंधरा का नहीं भारत सरकार का है धौलपुर पैलेस

राजस्थान के धौलपुर सिटी पैलेस मामले में आजतक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है. इसके मुताबिक धौलपुर हाउस पर भारत सरकार का अधिकार है. दस्तावेज के मुताबिक 1949 में ही उस वक्त के धौलपुर के राजा ने ये मान लिया था कि ये भारत सरकार की संपत्ति है.

Advertisement
प्रधानमंत्री के साथ CM वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री के साथ CM वसुंधरा राजे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

राजस्थान के धौलपुर सिटी पैलेस मामले में आजतक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है. इसके मुताबिक धौलपुर हाउस पर भारत सरकार का अधिकार है. दस्तावेज के मुताबिक 1949 में ही उस वक्त के धौलपुर के राजा ने ये मान लिया था कि ये भारत सरकार की संपत्ति है.

भारत सरकार और धौलपुर के राजा के बीच समझौते के मुताबिक जब तक राजा जीवित हैं तब तक वो इसमें रह सकते हैं और इसके लिए उन्हें सरकार को खर्च देना होगा. यानी इस संपत्ति पर वसुंधरा राजे के परिवार का अब हक नहीं बनता.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement