पेरिस के गुनहगार की पहचान हुई, फ्रांस का भी था एक हमलावर

पेरिस के गुनहगारों की पहचान होने लगी है. एक हमलावर की पहचान फ्रांसीसी नागरिक के रूप में हुई है.

Advertisement
पेरिस में हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है पेरिस में हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है

विकास वशिष्ठ

  • पेरिस,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

पेरिस के गुनहगारों की पहचान होने लगी है. एक हमलावर की पहचान फ्रांसीसी नागरिक के रूप में हुई है. पेरिस के कंसर्ट हॉल में जिस आत्मघाती हमलावर ने धमाका किया वह फ्रांस का रहने वाला था. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इससे पहले एक हमलावर के शव से सीरिया का पासपोर्ट बरामद हुआ था. वहीं, एक के शव से मिस्र का पासपोर्ट मिला था.

Advertisement

राष्ट्रपति बोले- फ्रांस से बाहर रची गई साजिश
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि हमलों के साजिश फ्रांस के बाहर रची गई थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि हमला फ्रांस के किसी शख्स की अंदरुनी मदद से किया गया. इसके बाद ही एक हमलावर की पहचान फ्रांस के नागरिक के रूप में हुई है. 8 आत्मघाती हमलावर विस्फोटक बेल्ट पहनकर आए थे और खुद को उड़ा लिया था.

अब तक 150 की मौत
फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय समयानुसार सुबह करीब 4 बजे (वहां के समय के हिसाब से रात नौ बजे) सिलसिलेवार बम धमाके हुए. इनमें 150 लोगों की मौत हो गई. 300 से ज्यादा घायल हैं. इनमें से 80 की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement