गुफा से बाहर आए बच्चों को डॉक्टर्स ने वर्ल्ड कप में जाने से मना किया

फुटबॉल टीम को रूस में विश्व कप का फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया गया था.

Advertisement
बच्चे डॉक्टर्स की देखरेख में बच्चे डॉक्टर्स की देखरेख में

विश्व मोहन मिश्र

  • चिआंग राई (थाईलैंड) ,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

थाईलैंड में बाढ़ प्रभावित गुफा से बाहर आए फुटबॉल टीम के बच्चे शायद विश्व कप फाइनल का लुत्फ रूस जाकर नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि चिकित्सकों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया है.

लगभग दो सप्ताह तक गुफा में फंसे रहने के बाद सभी बच्चे बाहर निकाले जा चुके हैं. ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो, इंग्लैंड के जॉन स्टोन्स और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने भी बच्चों की फुटबॉल टीम को रूस में विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था. चिकित्सकों ने उनके प्रस्ताव को यह कहते हुए मना कर दिया कि बच्चे अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन अभी उन्हें एक सप्ताह तक अस्पताल में रहना होगा.

सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के थोंगचाई लर्टविलएरतनापोंग ने कहा, ‘वे अभी कही नहीं जा सकते हैं उन्हें अस्पताल में रहना होगा.’ सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थाई सचिव जेडस्दा चोकडामरूंगसुक ने कहा, ‘ वे मैच को टेलीविजन पर देखेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement