अब लीजिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई सुविधा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में यात्री अब वाई-फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे. पब्लिक ट्रांसपोर्टर स्टेशनों पर अधिक कनेक्टीविटी देने के लिए यह योजना शुरू कर रहे हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में यात्री अब वाई-फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु देश के व्यस्त रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा लॉन्च करेंगे. यह प्रोजेक्ट रेलटेल शुरू करेगा. रेलटेल रेलवे पीएसयू है, जो देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशन में वाई-फाई सेवा प्रदान करेगा.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी 16 प्लेटफॉर्म पर यात्री वाई-फाई इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, 'हम यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा लॉन्च कर रहे हैं. वाई-फाई की सुविधा शुरू के 30 मिनट फ्री है. 30 मिनट के बाद इसके लिए चार्ज किया जाएगा, इसके लिए वाई-फाई हेल्पडेस्क से स्क्रैच कार्ड मिलेगा. यह हेल्पडेस्क पहाड़गंज और अजमेरी गेट साइड पर बने हैं.

Advertisement

यह स्क्रैच कार्ड 25 रुपये और 35 रुपये में मिलेगा. इस प्रोजेक्ट की पूरी लागत 50 लाख रुपये का है और पूरी सुविधा को चलाने के लिए इसका सालाना खर्च 16 लाख रुपये है. यह सुविधा सालभर में देश के 75 बड़े शहरों में शुरू होंगे.

यह सुविधा ट्रायल के दिसंबर 2014 के अंत तक आधार पर आगरा, अहमदाबाद और वाराणसी में शुरू किया जाएगा. इसके अलावा हावड़ा, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और सिकंदराबाद में जनवरी 2015 में शुरू किया जाएगा. इसमें सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन नई दिल्ली है, जिसमें हर दिन 300 ट्रेन और पांच लाख यात्री यात्रा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement