नोटों के बदले बैग में भरीं जागरण की गुलाबी पर्चियां, किया 65 लाख का सौदा

गाज‍ियाबाद में धोखाधड़ी के शिकार विक्रेता आर एन ग्रोवर यहां नेहरू नगर में रहते हैं और दिल्ली निवासी ग्रोवर प्रापर्टी कारोबारी हैं. उनके साथ 65 लाख रुपये की ठगी की गई.

Advertisement
पुलि‍स ग‍िरफ्त में आरोपी (Photo:aajtak) पुलि‍स ग‍िरफ्त में आरोपी (Photo:aajtak)

अनुज मिश्रा

  • नई द‍िल्ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में प्लॉट विक्रेता से सवा करोड़ के प्लॉट का सौदा कर 65 लाख रुपये के बदले बैग में कागजों की गड्डियां देकर झांसा देकर ठगी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस द्वारा प्रॉपर्टी के मामले में ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने 65 लाख  की ठगी की थी. पुलिस ने व्यक्ति के पास से 64 लाख कैश भी बरामद कर लिया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बिचौलिए ब्रोकर ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था. प्लॉट विक्रेता को नोटों के बदले उसी साइज की माता के जागरण की पर्चियों की गड्डियां थमा दी थी. धोखाधड़ी की यह घटना बीते गुरुवार को गाजियाबाद तहसील में हुई.

धोखाधड़ी के शिकार विक्रेता आर एन ग्रोवर यहां नेहरू नगर में रहते हैं और दिल्ली निवासी ग्रोवर प्रापर्टी कारोबारी हैं. उनका शालीमार गार्डन में स्थित प्लॉट को बेचने का सौदा प्रापर्टी ब्रोकर नरेश कौशिक से हुई थी. नरेश ने यह सौदा करीब एक करोड़ 23 लाख में कराया. खरीदने वाले ने ब्रोकर के माध्यम से ग्रोवर को सर्किल रेट के हिसाब से 58 लाख का ऑनलाइन भुगतान कर दिया. बाकी पैसा कैश के रूप में रजिस्ट्री के वक्त देने की बात हुई थी.

गुरुवार को प्लाट विक्रेता तहसील में प्लॉट की रजिस्ट्री करने के लिए आए थे. खरीददार पार्टी की ओर से रजिस्ट्री होने के बाद नरेश कौशिक ने ग्रोवर को 65 लाख रुपये से भरा बैग दे दिया.

Advertisement

पीड़ित ग्रोवर ने पुलिस को बताया  कि उन्होंने बैग खोलकर असली नोट देखे और कुछ गिने भी थे. इसी दौरान मोबाइल पर घंटी बजने पर वह नगदी भरा बैग अधिवक्ता के चैंबर में ही रखकर फोन सुनने के लिए बाहर निकल गए. कुछ समय बाद वापस आया तो देखा तो बैग वही रखा था. बैग लेकर विक्रेता अपने घर लौट आये. लेकिन जब बैग को बाद में दोबारा चेक किया गया उसमें गुलाबी रंग के कागजों की जागरण की पर्चियों की गड्डियां निकलीं.

पीड़ित की शिकायत पर शालीमार गार्डन के रहने वाले आरोपी विचोलिये नरेश को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है. ठगी गई रकम में से 64 लाख रुपये कैश भी उसके घर से पुलिस ने बरामद कर ल‍िए.

पकड़े गए अभियुक्त नरेश कौशिक ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसके ऊपर 6 लाख का कर्जा था जिसके चलते उसने यह फ्रॉड किया. रजिस्ट्री के लिए दिया गया 65 लाख के कैश को अपने पास रख कर उसकी जगह जागरण की पर्चियां बेग में भर कर दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement