पंजाब के मोहाली से बुधवार सुबह चार बाबर खालसा आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. चारों आतंकियों की पहचान हरबिंदर सिंह, अमृतपाल कौर, जरनैल सिंह और रणदीप सिंह के नाम से की गई है. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के निशाने पर कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार और शिवसेना के कई नेता थे.
ये चारों आतंकी खुद को खालिस्तान जिंदाबाद ग्रुप का हिस्सा बता रहे थे. इन चार आतंकियों में से एक महिला अमृतपाल कौर संगरूर के किशनगढ़ से आती हैं.
बता दें कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू भी (47 वर्ष) पहले आतंकी संगठन बब्बर खालसा का सदस्य था. 1986 में अरूर सिंह और सुखविंदर सिंह बब्बर ने जब खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) बनाई तो वह उससे जुड़ गया. इसके बाद खालिस्तान आंदोलन में शामिल रहे चार बड़े संगठन भी 1995 में केएलएफ से जुड़ गए और फिर केएलएफ का मुखिया बन गया.
मनजीत सहगल