दिल्ली: ड्राईक्लीन शॉप में लगी आग, चार की मौत

राजधानी दिल्ली में आग की लपटों ने चार लोगों की जान ले ली. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. इलाके में ड्राई क्लीन की दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि कॉलोनी में राजन नाम के एक शख्स की ड्राई क्लीन की दुकान थी और दूसरी मंजिल पर उसाका परिवार रहता था. मंगलवार सुबह अचानक दुकान में आग गई. आग भड़की और दूसरी मंजिल तक जा पहुंची. आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

Advertisement

इलाज के दौरान हुई मौत
आग की तेज लपटों में परिवार के चार लोग झुलस गए. सभी घायलों को जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान प्रदीप (59), राजन (33), राजन की पत्नी अनुजा (32) और बेटे चीकू (8) के रूप में हुई है.

फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. घटना की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement