जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्ममंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी लंबी दाढ़ी ट्रिम करवा ली है. अब वे नए लुक में नजर आ रहे हैं. बुधवार को ली गई तस्वीरों में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी छोटी दिख रही है. कुर्ता-पायजमा पहने और चश्मा लगाए वे अपने समर्थकों के साथ बाहर निकलते दिख रहे हैं.
नए लुक में उमर अब्दुल्ला
बता दें कि उमर अब्दुल्ला को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद नजरबंद कर दिया था. उन्हें पिछले 24 मार्च को लगभग 8 महीने के बाद रिहा किया गया था.
नजरबंद रहने के दौरान उमर अब्दुल्ला ने अपने दाढ़ी बढ़ा ली थी. नजरबंदी से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों ने उनसे अपील की थी कि वे अपनी दाढ़ी कटवा लें. इसके बाद उमर अब्दुल्ला आज नए गेटअप में नजर आए हैं.
डोमिसाइल नीति की आलोचना
उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के लिए जारी नई डोमिसाइल नीति की आलोचना की है. इस नीति के तहत इस केंद्र शासित प्रदेश की चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों को वहां के स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित किया गया है.
पढ़ें- दिल्ली में एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, कैंसर इंस्टीट्यूट में मरीज फंसे
उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "फैसले की टाइमिंग पर संदेह है, एक ऐसा वक्त जब हमारी सारी ताकत कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में लगी हुई है, सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए नया डोमिसाइल नीति लेकर आती है. ये जख्म पर नमक छिड़कने जैसा है, जब हम देखते हैं कि कानून के तहत पहले से वादा किया गया किसी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है."
पढ़ें- लॉकडाउन में घूमना था तो बन गया फर्जी डॉक्टर, पुलिस के सामने ऐसे खुली पोल
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा है कि आप कल्पना कर सकते हैं कि ये कानून कितना खोखला है कि क्योंकि जिस दिल्ली के आशीर्वाद से जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी का गठन हुआ था, उसके कर्ता-धर्ता भी इस नीति की आलोचना कर रहे हैं.
अशरफ वानी