दिल्ली-मुंबई को हिरोशिमा-नागासाकी बनाने की धमकी देने वाले की मौत

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ रिटायर्ड जनरल हामिद गुल का रविवार सुबह निधन हो गया. हाल ही में उनके नाम के ट्विटर अकाउंट से दिल्ली-मुंबई को हिरोशिमा-नागासाकी बनाने की धमकी दी गई थी.

Advertisement
Hamid Gul Hamid Gul

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 16 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ रिटायर्ड जनरल हामिद गुल का रविवार सुबह निधन हो गया. 6 अगस्त को ही उनके नाम के ट्विटर अकाउंट से दिल्ली-मुंबई को हिरोशिमा-नागासाकी बनाने की धमकी दी गई थी.  गुल को मुरे के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्टिपल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

उन्होंने ही दी थी धमकी?
उनके नाम से किए गए ट्वीट पर बहस छिड़ गई थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि यह ट्विटर अकाउंट उनका ही था या फर्जी. वैसे, गुल भारत पर PAK के अंदरूनी मामलों में दखल देने का आरोप लगाते रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक गुल ने 17 अप्रैल को भी एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल पर PAK को धमकाने का आरोप लगाया था.


Advertisement

1965 की लड़ाई में थे टैंक कमांडर
गुल 79 साल के थे. वह 1954 में पाकिस्तानी फौज में भर्ती हुए थे. 1965 की लड़ाई में गुल टैंक कमांडर रहे थे. जनरल गुल 1987 से 1989 तक ISI के प्रमुख रहे. यह वह दौर था जब सोवियत संघ के खिलाफ अमेरिका समर्थित अफगान जिहाद अपने आखिरी चरण में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement