फेसबुक में Interns को मिलता है फ्री का खाना, कॉकटेल और मोटी सैलरी

फेसबुक के हेडक्वॉटर में मिलता है फ्री का खाना, आईसक्रीम, कॉकटेल और होता है बिल्कुल कॉलेज कैंपस जैसा माहौल, यही नहीं यहां के सीईओ आपके साथ बैठकर आपसे बात करते हैं.

Advertisement
Facebook office Facebook office

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

फेसबुक के हेडक्वॉटर में मिलता है फ्री का खाना, आइसक्रीम, कॉकटेल और होता है बिल्कुल कॉलेज कैंपस जैसा माहौल, यही नहीं यहां के सीईओ मार्क जकरबर्ग आपके साथ बैठकर आपसे बात करते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, ये कहना है फेसबुक में काम कर चुकी एक इंटर्न का. इंटर्न्स की सैलरी सुनकर तो आप दंग रह जाएंगे, यहां काम करने वाले इंटर्न्स को यहां करीब 350,000 रुपये सैलरी हर महीने दी जाती है.

फेसबुक में काम कर चुकीं इंटर्न एलिजाबेथ ने बताया है कि फेसबुक का हेडक्वॉटर दुनिया की सबसे खुशनुमा जगह है. इटर्न्स का कहना था कि फेसबुक के ऑफिस को छोड़ने का उनका मन ही नहीं कर रहा था. सीईओ जकरबर्ग का इतना अच्छा बिहेवियर, कॉलेज जैसा माहौल और मौज मस्ती के बीच समय कैसे कट गया, हमें पता ही नहीं चला.

ग्लासडोर के सर्वे में फेसबुक के ऑफिस को इंटर्न के काम के लिहाज से नंबर वन रैंकिंग दी गई है. ग्लासडोर के मुताबिक यहां काम करने वाले इंटर्न्स को औसतन 350,000 रुपये सैलरी भी दी जाती है. फेसबुक में इटर्न रह चुकीं एलिजाबेथ बताती हैं कि फेसबुक में इटर्न्स के साथ ऐसे बिहेव किया जाता है जैसे आप वहां पर्मानेंट काम करते हों, खास तौर पर वहां काम के साथ-साथ मौज-मस्ती भी जमकर होती है. उनका यह भी कहना था कि सीईओ जकरबर्ग के इतनी बड़ी शख्सियत होने के बावजूद इंटर्न से हैलो कहना नहीं भूलते.

फेसबुक में काम कर चुकी एक और इंटर्न ने कहा, 'यही नहीं खास बात यह है कि उनका डेस्क भी बिल्कुल कॉमन है. हमारे ही जैसे डेस्क पर बैठकर जकरबर्ग काम करते हैं. मैं मानती हूं कि शायद यह सबसे बड़ी बात है. हर गुरुवार को सारा स्टाफ कॉकटेल एंजॉय करता है. हैप्पी हॉवर और गेम्स भी खेलते हैं.'


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement