पूर्व क्रिकेटर अजय शर्मा के भाई जुगल किशोर शर्मा का शव दिल्ली में शक्ति नगर स्थित उनके मकान से बरामद हुआ है. जुगल इस घर में अकेले रहते थे.
मकान नंबर 14/32 की दूसरी मंजिल से जब बहुत तेज बदबू आने लगी तो पीयूष नाम के व्यक्ति ने पीसीआर को कॉल करने इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को अंदर से सड़ी-गली हालात में एक लाश मिली .
आशंका जताई जा रही कि जुगल की मौत दो दिन पहले हो चुकी थी. पुलिस को शिनाख्त में पता लगा की शव मशहूर पूर्व क्रिकेटर अजय शर्मा के भाई जुगल किशोर शर्मा का था. फिलहाल उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि जुगल किशोर काफी समय से यहां अकेले रह रहे थे और उन्हें शराब की बुरी लत थी. हालांकि वो काफी मिलनसार व्यक्ति थे. आखिरी बार जुगल के दोस्त तरुण ने उन्हें देखा और बात की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मोनिका शर्मा